Pages

EMBED : श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में हुई कार्यशाला

लखनऊ। फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में संचालित एम्बेड परियोजना के तहत श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें समन्वयक धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विभागी समाज कार्य और एनएसएस के बच्चो को मच्छर जनित बीमारी पर उन्मुखीकरण किया। पीपीटी और कटलेट के माध्यम से मच्छर के जीवन चक्र के बारे में समझाया कि चार अवस्था के होते है (अंडा, लार्वा, प्युपा और द्रोण), मच्छरों को पैदा होने नही देना है।

साथ ही साथ बदलते हुए मौसम को देखते हुए "डेंगू फैला को तैयार है क्या हम बचने के लिए तैयार है" पर चर्चा करते हुए मच्छरों की प्रजातियों को वीडियो में दर्शाते हुए और वहां लगे EMBED स्टाल में अन्य प्रकार के मच्छरों से बचने के साधनों को भी दिखाते हुए बच्चो को जागरूक किया। बच्चों ने हर रविवार मच्छर पर वार और लार्वा पर प्रहार की शपथ ली। वहां लगे embed सांप सीढी खेल के माध्यम से डेंगू से कैसे बच सकते है को बच्चो ने बड़े उल्लास के साथ खेलते हुए जाना।
एनएसएस समन्वयक डॉ. अरुण ने अपना अनुभव साझा करते हुए उपस्थित सभी लोगो को जागरूक किया और बताया कि सभी को हर रविवार को अपने अपने घरों में जमे हुए पानी की निकासी जरूर करे।
सामाजिक कार्य विभाग की डॉ. अंविता वर्मा, डॉ. आशीष रंजन और अफिया बनो ने कार्यशाला में हिस्सा लेकर सभी बच्चो को मच्छरों से बचने के साधनों का उपयोग करने की बात कही। लखनऊ विश्वविद्यालय से नीति कुशवाहा ने स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए क्या करे और क्या न करे पर जोर दिया।
प्रधानाध्यापक अपर्णा वर्मा और शिक्षक आशा वर्मा व निधि तिवारी ने EMBED टीम को धन्यवाद देते हुए कहा इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला। उसके साथ ही समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी को प्रोत्साहित किया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में embed कार्यक्रम सहयोगी हर्ष यादव भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ