Pages

मेदांता अस्पताल : उदर रोग समस्याओं पर आयोजित की गोष्ठी

लखनऊ। मेदांता अस्पताल लखनऊ ने फिजिशियन एसोसिएशन के साथ मिलकर रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया। ये सत्र क्लार्क अवध में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लिवर ट्रांसप्लांट और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से जुड़े मामलों के विशेष प्रतिष्ठित डॉक्टरों की मौजूदगी रही। सत्र में पेट से जुड़ी तमाम गंभीर बीमारियों के बारे में चर्चा की गई और खास तौर पर पेट में होने वाली टीबी जैसी बीमारियों के बारे में गंभीर विमर्श किया गया। इस सत्र में मेदांता अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर अभय वर्मा ने बीमारी के लक्षणों और उनके प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।


इस आयोजन में लिवर ट्रांसप्लांट क्षेत्र में अपनाई जा रही नई तकनीकों के बारे में भी मंथन किया गया। मेदांता के लिवर ट्रांसप्लांट और इलाज विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. प्रशांत विलास भंगुई ने फिजीशियंस को ट्रांसप्लांट की बारीकियां बताई। साथ ही उन्होंने ट्रांसप्लांट के बाद के इलाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और चिकित्सक वहां मौजूद थे। साथ ही डॉ. राजीव अवस्थी, डॉ. संजय टंडन और डॉ. निपुण प्रकाश भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ