Pages

कोई साईकिल चलाकर तो कोई ढोल नगाड़ो संग नामांकन करने पहुंचा

लखनऊ। कोई साइकिल पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा तो कोई ढोल नगाड़ों संग। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को कल्याण मण्डप महानगर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। 

लाला लाजपतराय वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र तिवारी साईकिल चलाकर नामांकन करने पहुंचे। जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं इसी वार्ड से युवा सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र वर्मा और भाजपा प्रत्याशी राघवराम तिवारी ने भी समर्थको संग पहुंच नामांकन किया। 

अलीगंज वार्ड से निवर्तमान पार्षद व भाजपा उम्मीदवार पृथ्वी गुप्ता पूर्व पार्षद अरविंद मिश्रा सहित समर्थकों व ढोल नगाड़ों संग पहुंचे। 

शंकरपुरवा वार्ड तृतीय से भाजपा प्रत्याशी उमेश सनवाल ने अपनी पत्नी व निवर्तमान पार्षद हेमा सनवाल और समर्थकों संग पहुंच कर नामांकन किया। 

डालीगंज निराला नगर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अभिलाषा कटियार अपने पति भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार के साथ नामांकन करने पहुंची।
जानकीपुरम वार्ड प्रथम से भाजपा प्रत्याशी निशा तिवारी अपने पुत्र व्यापारी नेता सौरभ तिवारी, गौरव तिवारी के अलावा व्यापारी नेता देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय सहित समर्थकों संग नामांकन करने पहुंची।
शीबा चांद सिद्दीकी
जानकीपुरम वार्ड प्रथम से समाजवादी पार्टी ने निवर्तमान पार्षद शीबा चांद सिद्दीकी को चुनाव मैदान में उतारा है। सोमवार को उन्होंने अपने पति पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी सहित समर्थकों संग पहुँच कर नामांकन किया।
जानकीपुरम वार्ड द्वितीय से भाजपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद राजकुमारी मौर्या ने अपने पति राजकुमार मौर्या, पुत्रों व समर्थकों संग पहुँचकर नामांकन किया। 

नेहा यादव

अयोध्या दास वार्ड द्वितीय से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नेहा यादव भी समर्थकों संग नामांकन करने पहुंची। वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में भी नेहा यादव सपा से चुनाव लड़ी थी और उपविजेता रहीं थीं।



फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम से भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह, द्वितीय से प्रियंका बाजपेई, तृतीय से प्रदीप शुक्ला, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड से भाजपा प्रत्याशी मानसिंह यादव ने नामांकन किया। वहीं भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड से निर्दलीय प्रभु नारायण राय ने ज्ञान तिवारी सहित समर्थकों संग पहुंचकर नामांकन किया। 





विवेकानंद पुरी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी नूपुर शंखधर ने राजीव शुक्ला, आलोक राय, संजीव पांडे, विश्वनाथ शुक्ला, रवि, सुमनलता, अर्चना सक्सेना, कन्हैया लाल वर्मा, नीरज गुप्ता सहित समर्थकों संग पहुंचकर नामांकन किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ