Pages

AKTU : चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट की ओर से एमबीए और फॉर्मेसी छात्रों के लिए आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इन चार दिनों में छात्रों को विशेषज्ञों ने तनाव प्रबंधन और कम्युनिकेशन स्किल के बारे में बताया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में आयाजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन विशेषज्ञों ने छात्रों को ईमेल लेखन, साक्षात्कार के दौरान कम्युनिकेशन, बॉडी लैंग्वेज शादी के बारे में बताया। इस मौके पर एसोसिएट डीन डॉ. अनुज शर्मा ने कहाकि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे कि आगे को तैयार रहते हैं। कार्यक्रम में इन्नोवेशन हब के हेड महीप सिंह, रितेश सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धन्यवाद प्रतिभा शुक्ला ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 75 छात्र शामिल हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ