Pages

भाषा विश्वविद्यालय : डॉ. नलिनी मिश्रा बनी एनएसएस की समन्वयक

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशों को पूर्ण करते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अंशकालिक समन्वयक के चयन हेतु आयोजित साक्षात्कार के बाद समिति की संस्तुति के आधार पर डॉ. नलिनी मिश्रा (सहायक आचार्य, शिक्षा विभाग) को पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए एनएसएस का अंशकालिक समन्वयक नियुक्त किया गया है। डॉ. नलिनी मिश्रा भाषा विश्वविद्यालय में पहली महिला शिक्षिका है जो इस ज़िम्मेदारी को ग्रहण करने जा रही हैं। इसके साथ ही डॉ. नलिनी मिश्रा शैक्षणिक कार्यों का पूर्व की भांति निर्वहन करती रहेंगी। इसके पूर्व भी डॉ. नलिनी मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों से सम्बद्ध रहीं है और उनको राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कार्यों का खासा अनुभव भी रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ