Pages

फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम : मड़ियांव थाना परिसर में चला विशेष सफाई अभियान, पार्षद ने बताई प्राथमिकताएं

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों व महापौर के शपथ ग्रहण की तिथि भले ही अभी तक तय नहीं हो पाई हो लेकिन कई नवनिर्वाचित पार्षदों ने क्षेत्र में कमान संभाल ली है। उन्हीं में से एक है फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम की नवनिर्वाचित पार्षद रश्मि सिंह। बीते 13 मई को विजयी घोषित होने के बाद वह निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करवाने व वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद में जुट गई हैं। 

इसी क्रम में शनिवार को मड़ियांव कोतवाली परिसर व आवासीय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर में जलनिकासी की समस्या को दूर करने के लिये नालियों की सफाई भी की गई। भाजपा नेता व पार्षद पति रामदेव सिंह ने खुद भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वार्ड में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 

पार्षद रश्मि सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या को बरसात पूर्व दूर कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही सीवर की समस्या, पेयजल की समस्या को दूर करना, क्षेत्र के शमशान घाट की बाउंड्री करवाने के साथ ही वहां सुविधाएं मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खराब पड़े हैण्डपम्पों, समर्सिबल पम्प को चिन्हित किया जा रहा है जिससे उसे जल्द से जल्द सही कराया जा सके। इसके साथ ही मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करवाना, बिजली व्यवस्था में सुधार करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि वार्ड के अंतर्गत शंकरपुर के अधिकांश कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने क्षेत्र में ही सरकारी राशन की दुकान खोले जाने की भी मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ