Pages

एसआर ग्रुप : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मनाया गया "समन्वय 2023"

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में सोमवार शाम बीटेक, एमबीए, एमटेक, आई एमबीए, डी फार्मा, नर्सिंग छात्रों का फेयरवेल "समन्वय 2023" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक व अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया गया। सत्र 2023 में पास आउट होने वाले छात्रों के लिए एसआर इंटरनेशनल एवं एसआर ग्लोबल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने ग्रुप डांस कर अतिथियों का स्वागत किया। फर्स्ट ईयर के छात्रों ने अलग-अलग नृत्य नाटिका कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की विकास दर विश्व के सभी देशों में प्रगतिशील रहेगी। जिससे हमारे प्रशिक्षित डिग्रीधारक युवकों को रोजगार के नए अवसर इस देश और विदेश में पर्याप्त रूप से उपलब्ध रहेंगे। मंत्री जयवीर सिंह ने कहाकि भारत शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक विचारों में भी विश्व में उन्नत बनता जा रहा है। जिससे हमारे छात्रों में चरित्र का निर्माण होगा और विश्व पटल पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 


मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों का असली संघर्ष डिग्री के बाद ही शुरू होता है और शिक्षा की उपयोगिता शिक्षण संस्थान के बाहर ही आती जाती है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहाकि छात्रों को देश के निर्माण के लिए नित नए विचारों से, उत्पादों से, प्रयोगों से, उन्नत बनाने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहाकि शिक्षा हमें सही और गलत में भेद करना सिखाती है, जिससे जीवन में हमारे निर्णय हमेशा सही रहे। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहाकि उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा हमें औरों से अधिक ज्ञानी बनाती है। जिससे समस्याओं को हम भली प्रकार समझ कर उसका निदान करना सीखते हैं और जीवन में हमेशा प्रयोग करते रहने का विचार रखते है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहाकि छात्रों में व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रयोगात्मक शिक्षा उनके सोचने के तरीके पर असर डालती है, किसी भी समस्याओं को समझ कर उसका निदान करना इसी तरह के छात्र कर पाते हैं और यही छात्र आगे जाकर बड़ी इंडस्ट्री बनाते हैं।मंत्री जेपीएस राठौर ने कहाकि छात्र किसी भी संस्थान से तकनीकी ज्ञान लेकर डिग्री प्राप्त करें। उसका खुद का विकास उसके आत्मबल और मनोबल और संघर्ष करने की क्षमता पर निर्भर करता है, इसलिए जीवन में कभी भी संघर्ष करना नहीं छोड़ना चाहिए। भाजपा विधायक पंकज सिंह ने कहाकि आने वाला समय तकनीकी शिक्षा से स्नातक हुए छात्रों के द्वारा भारत निर्माण में अमूल्य योगदान करेगा और इस देश को विश्व गुरु बनाने में मदद करेगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहाकि नई शिक्षा नीति 2020 से देश के प्रतिभावान छात्रों को नवीन आयामों में कार्य करने का अवसर मिलेगा। 
इस अवसर पर एसआर ग्रुप के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि संस्थान के सभी छात्र जो बीटेक, एमबीए में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं, उनमे लगभग हर छात्र को रोजगार प्राप्त हो चुका है। जो रह गए हैं उन्हें आने वाले 1 महीने के अंदर रोजगार प्राप्त हो जाएगा। हमारी कोशिश रहती है कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा संस्कार और रोजगार से पूरित कर भारत निर्माण में अपना योगदान इसी तरह से बनाए रखें। जिससे भारत का कल सुनहरा हो। सभी अतिथियों को एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ