Pages

सफलता का मूल मंत्र है समग्र व्यक्तित्व विकास - प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज के अंग्रेजी विभाग एवं क्राफ्ट इमेज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित "हॉलिस्टिक पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स" के सफल क्रियान्वयन के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोर्स समापन संचालिका निधि शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद निधि शर्मा ने बताया कि मैंने अपनी मां विजया शर्मा की ही प्रेरणा से इस कोर्स को डिजाइन किया। विजया शर्मा ने छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया कि किसी भी व्यक्तित्व का विकास संपूर्ण तभी होगा जब वह प्रत्येक क्षेत्र में अपने आप को सिद्ध कर सकते हैं। 

इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथि फूड मैन ऑफ इंडिया विशाल सिंह ने भी क्राफ्ट इमेज द्वारा संचालित कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह ने भी इस तरह सामाजिक उत्थान में समर्पित निर्धन छात्राओं को समग्र विकास हेतु प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने भी उपरोक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्राओं को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने हेतु मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण ने भी छात्रों का समग्र विकास हेतु संकल्पित कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में जिन छात्राओं ने कोर्स को पूर्ण किया था, उन्होंने मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित सभी को आकर्षित किया। पुरस्कार वितरण में प्रमुखता आकांक्षा, श्रद्धा, दामिनी, श्वेता, माही, इत्यादि छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया। अंग्रेजी विभाग के डॉ. राजीव यादव द्वारा कोर्स की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ