Pages

फैजुल्लागंज व भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में गंदगी देख भड़के विधायक डा. नीरज बोरा

विधायक डा. नीरज बोरा ने भारतेंदु हरिशचन्द्र एवं फैजुल्लागंज वार्ड का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ। भारतेन्दु हरिशचन्द्र वार्ड स्थित ईडब्ल्यूएस पाकेट में गन्दे पानी का बहाव, जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने एवं फैजुल्लागंज के श्याम विहार और कृष्णलोक कालोनी में सीवर समस्या व गंदगी की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा समस्या देख भड़क उठे। उन्होंने जिम्मेदारों को फटकारते हुये तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। 
विधायक शुक्रवार सुबह फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के श्याम विहार और कृष्णलोक कालोनी का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में जल निकासी व सीवर की समुचित व्यवस्था न होने से गन्दा पानी सड़क पर बहता रहता है। क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि जल्द ही बरसात का मौसम भी आ रहा है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित होगा। विधायक डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जवाब तलब किया। साथ ही सीवर सम्बन्धी समस्याओं के तुरन्त निदान हेतु सुएज इण्डिया के अधिकारियों को समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विनोद बाजपेयी, रामशरण सिंह सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। 
इसके उपरान्त विधायक डा. नीरज बोरा ने भारतेंदु हरिशचन्द्र वार्ड स्थित ईडब्ल्यूएस पाकेट पहुंच कर वहां की सीवर व नाली समस्या देखी। लोगों ने नाली व सीवर की समस्या से अवगत कराया और जल्द निदान की मांग की। डा. नीरज बोरा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने तत्काल मौजूद अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ