Pages

बाल निकुंज : कजरी गीतों संग शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की बेलीगारद शाखा में बुधवार को आयोजित अन्तरशाखीय कजरी गायन में स्टूडेंट्स ने कजरी गीतों को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 13 ग्रुपों के लगभग 130 छात्र - छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कुसुम वर्मा (लोकगायिका एवं प्रिंसिपल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विकास नगर) और विशिष्ट अतिथि वरून मिश्रा (इण्टरनेशनल सेमी क्लासिकल वोकालिस्ट) ने भी कजरी गीत सुनाकर स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया। कुसुम वर्मा ने "रिमझिम रिमझिम पनिया..." तो वरुण मिश्रा ने ‘‘बरसन लागी बदरिया रूम-झूम के, बोलन लागी कोयलिया घूम घूम के...’’ सुनाया। 

अतिथियों के स्वागत गीत के साथ ही पलटन छावनी शाखा की संगीत अध्यापिका दीपा जोशी के निर्देशन में जूनियर ग्रुप की टीम ने ‘‘हरे रामा सावन की बरसे बदरिया रे हारी...’’ की धमाकेदार प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी तरफ गर्ल्स विंग के संगीत अध्यापक मो. शाहिद के निर्देशन में जूनियर ग्रुप की टीम ने ‘अबकी सावन में झुलनी गढ़वाइबे पिया, जिया बहिलइब पिया न’ की प्रस्तुति से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दूसरी तरफ डे-बोर्डिंग टीम ने ‘‘हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया झूलैं सिया रनिया रे हारी...’’ प्रस्तुत किया। पलटन छावनी शाखा के सीनियर टीम की प्रस्तुति ‘कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरिया घेरे आयी ननदी...’, बेलीगारद की टीम की प्रस्तुति ‘भादौं मास घन घन गरजै, सावन रिमझिम बरसै न’ और हरे रामा भीगल मोर चुनरिया बदरिया बरसे रे हारी’, ब्वायज विंग की प्रस्तुति ‘हरे रामा भादौं रहै अंधियारी, बदरिया कारी रे हारी’ सहित अन्य प्रस्तुतियों पर सभी जमकर झूमे। 

अतिथियों व कालेज के एमडी एचएन जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। वहीं इस अवसर पर सभी शाखाओं के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, इंचार्ज, शिक्षिकाओं व अन्य महिला स्टाॅफ को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कुसुम वर्मा ने बच्चों के प्रस्तुति की सराहना करते हुए ऑल इण्डिया रेडियो पर आधे घंटे का समय दिलाने और अन्य चैनलों पर बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि वरुण मिश्रा ने बच्चों को सुर सरगम की सीख के लिए प्रतिदिन रियाज करने की सलाह दी एवं उन्हें अवसर देने की भी बात कही। इस अवसर पर कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ