Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड और जानकीपुरम में शुरु हुआ सड़क निर्माण कार्य

लखनऊ। अलीगंज और जानकीपुरम में क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। रविवार को प्रातः जानकीपुरम के सरस्वतीपुरम कालोनी स्थित एसपीजी विद्यालय से रामपाल के घर होते हुए सुनील यादव के घर तक की सड़क और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड स्थित अलीगंज सेक्टर जी में मुख्य मार्ग से लक्ष्मी कश्यप के घर होते हुए मन्दिर तक की सड़क के निर्माण कार्यों का शुभारंभ विधायक डा. बोरा की उपस्थिति में शिला पूजन एवं नारियल फोड़कर किया गया। 
उन्होंने कहाकि क्षेत्र में निरन्तर सड़कें बनाई जा रही हैं और जो सड़कें अब तक वंचित हैं उन्हें भी बनवाने का प्रयास जारी है। सतत विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और क्रमानुसार हर अधूरे कार्य को पूरा कराने की मंशा है। शिलान्यास के लिए सरस्वतीपुरम पहुंचे विधायक का स्थानीय जनों ने स्वागत किया। भाजपा उत्तर मंडल पांच के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, राजन मेहरोत्रा, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। वहीं अलीगंज सेक्टर जी में पार्षद मान सिंह यादव, वार्ड अध्यक्ष अतुल मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप आदि के साथ क्षेत्रवासी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ