Pages

बाल निकुंज : "शिव सहाय जी Sport इवेंट 2023" में मोहिबुल्लापुर Boys विंग ने लहराया परचम

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में चल रहे अन्तरशाखीय "शिव सहाय जी स्पोर्ट इवेंट 2023" के दूसरे दिन रविवार को बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के प्ले ग्राउंड में बालक वर्ग  की प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें सभी शाखाओं से कक्षा वार कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 के तीन-तीन चयनित 180 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। 

लंबी कूद की प्रतियोगिता

कक्षा 7 के वर्ग में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के हुजैफा 14 फिट लम्बी छलांग लगाकर कर प्रथम, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग से कृष्णा और अभिषेक क्रमशः 13.7 और 13.3 फिट की छलांग लगाकर द्वितीय एवं तृतीय विजेता बने। कक्षा 8 में बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग से फरीद खान 15.8 फिट लंबी जंप लगाकर प्रथम, ब्वॉयज विंग से रेहान अली 13.5 मी. और बेलीगारद से रचित 12.8 मी. की लंबी चलांग लगाकर क्रमशः द्वितीय और तृतीय विजेता बने। कक्षा 9  वर्ग में डे बोर्डिंग से आशुतोष मिश्रा 15.8 फिट और सूरज 13.10 फिट लंबी छलांग लगाकर क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान पर रहे। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा से तौहीद 14.8 फीट लंबी छलांग लगाकर द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 की प्रतियोगिता में ब्वॉयज विंग के विकास ने 14.8 फिट और शांतनु ने 13.10 फिट लंबी छलांग लगाकर क्रमशः प्रथम व द्वितीय और पलटन छावनी शाखा के अरशद ने 13.8 फिट लंबी छलांग लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट प्रतियोगिता
कक्षा 7 में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग से आसिफ 8.4 मी और नितिन यादव 7.8 मी गोला फेंक कर क्रमशः प्रथम और द्वितीय व डे बोर्डिंग के मानस मिश्रा 7.2 मी दूर गोला फेंककर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 8 के वर्ग में डे बोर्डिंग के अब्बास ने 8.6 मी दूर गोला फेंक कर प्रथम, ब्वॉयज बिंग के लकी 8 मीटर और अभय सिंह ने 7.9 मीटर दूर गोला फेंक कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 9 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के रमन 11.8 मीटर व लवकुश 10.5 मी दूर गोला फेंक कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के शिवांश यादव 9.5 मीटर की दूरी तय कर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 की प्रतियोगिता में ब्वॉयज विंग के विकास को प्रथम, बेलीगारद शाखा से यश मिश्रा व अनुभव को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता
कक्षा 7 वर्ग में, बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद शाखा के हर्ष ने 20 मी दूरी तय कर प्रथम, डे बोर्डिंग के रोहित ने 19.9 मी और ब्वॉयज विंग के गौरव प्रकाश ने 16.9 मी दूरी तय कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 8 वर्ग में ब्वॉयज विंग के रोहन मंसूरी ने 23 मी. व अमन ने 22 मी. दूर डिस्कस फेंक कर क्रमशः प्रथम और द्वितीय और डे बोर्डिंग के कुणाल साहू ने 15 मी दूर डिस्कस फेंक कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कक्षा 9 की प्रतियोगिता में ब्वॉयज विंग के विभव 21 मी और प्रियांशु यादव 17.8 मीटर की दूरी तय कर क्रमशः प्रथम व तृतीय और बेलीगारद शाखा के शिवम सिंह 18 मीटर दूरी तय कर द्वितीय स्थान पर रहे।  कक्षा 11 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के अनुभव सिंह ने 21.8 मी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ब्वॉयज विंग से अंबुज 21.5 मीटर और नितिन 21 मी दूरी तय कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ