google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> बांग्लादेश में विमान स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर गिरा, कई की मौत

Pages

बांग्लादेश में विमान स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर गिरा, कई की मौत

बांग्लादेश से एक प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है। राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट F-7 हादसे का शिकार हो गया। विमान स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर जा गिरा है। इस हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ऑफिसर लीमा खान ने हादसा होने की पुष्टि की और बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हुई है। 4 घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 


 बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास गिरा है। गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और विमान धू-धू कर जलने लगा। हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड्र, एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

बांग्लादेश की वायुसेना का प्रशिक्षण विमान F-7 BGI सोमवार दोपहर को प्रशिक्षण उड़ान पर था कि ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में क्रैश होकर गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास खड़े पेड़ों को भी चपेट में ले लिया है। वहीं आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया।

उक्त हादसे ने भारत के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान मेडिकल हॉस्टल पर गिर गया था, उस हादसे में 271 लोगों की जान चली गई थी। बांग्लादेश के हादसे ने भारतीय दुर्घटना की याद दिला दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ