google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> अयोध्या में अधिकतम डाउनलोड स्पीड के साथ जियो नेटवर्क सबसे मज़बूत

Pages

अयोध्या में अधिकतम डाउनलोड स्पीड के साथ जियो नेटवर्क सबसे मज़बूत

अयोध्या में कॉल कनेक्ट करने की सफलता दर 100%, डाटा स्पीड सबसे अधिक: ट्राई 

अयोध्या: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार श्रीराम नगरी अयोध्या में टेलीकॉम सेवा के दोनों मानकों - कालिंग और डाटा सर्विस- में जियो अग्रणी ऑपरेटर साबित हुआ है। ट्राई ने अयोध्या में 10 मई से 12 मई, 2025 के बीच लगभग 215.8 कि.मी. की दूरी में सारे टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवा की गुणवत्ता का अंकेक्षण किया, जिसमें सबका विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन किया गया I इस अंकेक्षण रिपोर्ट में पता चला है कि अयोध्या शहर में जियो की सेवाएं कई मानकों पर बाकी ऑपरेटरों की अपेक्षा काफ़ी बेहतर हैं।

रिपोर्ट ये बताती है कि अयोध्या शहर में जियो क़ी कॉल सेटअप सफलता दर 100% है यानी कि जियो नेटवर्क पर सारी कालें आसानी से कनेक्ट होती हैं। सबसे उत्तम गुणवत्ता ये निकल के आयी कि अयोध्या में जियो का नेटवर्क इतना सघन है कि इसपे कॉल म्यूट दर यानी कि कोई भी कॉल म्यूट (मौन) रहने की संभावना सबसे कम - लगभग 0.25 प्रतिशत है, वहीँ दूसरे ऑपरेटरों पे यह दर अधिक थी।


इसी तरह औसत इंटरनेट स्पीड में भी जियो की सेवाएं सबसे उत्तम पायी गयीं। सर्वेक्षण में जियो की दोनों - डाउनलोड एवं अपलोड की औसत स्पीड सबसे अधिक पायी गयी। सर्वेक्षण में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 196.10 Mbps पायी गयी जो बाकी सभी ऑपरेटरों की तुलना में सबसे अधिक थी, वहीँ औसत अपलोड स्पीड 34.11 Mbps भी सबसे अधिक पायी गयी। जियो के हाई स्पीड और निर्बाध कनेक्टिविटी के कारण उपभोक्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ऐप डाउनलोड और इंटरनेट ब्राउज़िंग जैसी सेवाओं का बिना रुकावट आनंद उठा पाते हैं।

ट्राई की हाल ही में जारी एक और रिपोर्ट के अनुसार मई 2025 में जियो पूरे उत्तर प्रदेश पूर्व क्षेत्र में 4.23 करोड़ ग्राहक आधार के साथ शीर्ष पर है और इस महीने में केवल जियो ने ही बड़ी संख्या में नए ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं - जो कि 3.74 लाख से भी अधिक हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ