"बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए......"
लखनऊ (वॉयस ऑफ कैपिटल) । "बहे खून मेरा चमन के लिए, मेरी जान जाए वतन के लिए......" कव्वाली प्रस्तुत कर छात्राओं ने सभी में देशभक्ति का रंग भर दिया तो 'होलिया में उड़े रे गुलाल....." जैसे गानों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति से होली की रंगीन छटा बिखेरी ।
अलीगंज में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित 23वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्राओं ने धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
देखें वीडियो
महाविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, समारोह के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका नम्रता पाठक, बिन्दू बोरा व प्राचार्या प्रो. डा. अनुराधा तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया ।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शरद कुमार वैश्य ने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को पुष्पगुच्छ देकर एवं डॉ. राघवेंद्र नारायण ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया । वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा को डॉ. जयप्रकाश ने पुष्पगुच्छ एवं डॉ. अरविंद ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।
छात्राओं ने स्वागत गीत "मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम....." व महाविद्यालय का कुलगीत "ज्ञान की ये भूमि स्वर्ग से महान है, ये हमारी मातृ पितृ बंधु समान है......" प्रस्तुत किया ।
अटल जी के सपनों को पूरा कर रहीं है महाविद्यालय की छात्राएं - बृजेश पाठक
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए लाईन खींची थी और महाविद्यालय के टीचर्स व छात्राओं ने अथक प्रयास से शिक्षा की गुणवत्ता उच्चकोटि की बनाई है जो काफी सराहनीय है । उन्होंने कहाकि अटल जी का सपना था कि लखनऊ की बेटियां प्रदेश ही नहीं देश में भी अपना नाम रोशन करें और महाविद्यालय की छात्राएं उनका सपना पूरा कर रहीं है ।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नैक में ग्रेड वन स्थान हासिल करने के साथ ही महाविद्यालय पूरे देश में नाम रोशन करेगा । उन्होंने कहाकि शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर छात्राएं आगे बढ़े इसके लिए सरकार भी कृत संकल्प है । उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की और छात्राओं को जीवन में हर कठिनाई को एक चुनौती के रूप में मानकर उससे लड़ने की प्रेरणा दी ।
स्टेज पर आने में जो हिचकते है वो कभी सफल नहीं होते - डा. नीरज बोरा
क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि वास्तविकता में कार्यक्रम काफी अदभुत था और धमाकेदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई । अपने कॉलेज के वक्त को याद करते हुए उन्होंने कहाकि शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देख वह 40 वर्ष पीछे पहुंच जाते है और थियेटर के साथ ही म्यूजिक में भी प्रतिभाग करते थे ।
उन्होंने कहाकि जो स्टूडेंट्स विद्यालय के स्टेज पर आने में हिचकते है वो कभी सफल नहीं होते है और जो इस मंच पर प्रस्तुति दे लेगा वो चमकता हुआ सितारा बनकर उभरेगा । इसलिए कभी पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि आज हम रनर हैं तो कल के विनर हैं । उन्होंने कहाकि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भी महिला सशक्तिकरण पर कार्य किया था और महाविद्यालय भी इस ओर बेहतर कार्य कर रहा है । उन्होंने छात्राओं को उच्च शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया ।
2800 छात्राओं के साथ निरंतर उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है महाविद्यालय - प्रो. डॉ. अनुराधा तिवारी
प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुराधा तिवारी ने सत्र 2019-20 की आख्या प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय को उत्कृष्टता की ओर ले जाने हेतु स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम को मजबूत बनाने पर बल दिया । उन्होंने महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के इस महाविद्यालय को एक उत्कृष्ट महिला विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के स्वप्न को पूर्ण करने हेतु छात्राओं से आह्वान किया । उन्होंने बताया कि 2800 छात्राओं के साथ महाविद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर बढ़ रहा है । अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।
"होलिया में उड़े रे गुलाल......"
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई ।जिसके पश्चात छात्राओं ने देवी स्तुति "जय जय महिषासुर मर्दनी....." पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया ।
केसरिया बालम आओ रे पधारो म्यारो देश....." गीत पर राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया ।
वहीं "जोगी जी नींद न आवे.....", सात रंग में खेल रही दिलवालों की टोली.....", "होलिया में उड़े रे गुलाल......", "जय जय शिवशंकर......", "होली खेले रघुवीरा अवध में......" जैसे गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति से सभी हो होली के रंग में रंग दिया ।
रेलवे की सुविधाओं पर आधारित लघु नाटक शेर को सवा शेर के रोचक पहलुओं ने सभी को गुदगुदाया और पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट व ठहाकों से गूँज उठा । समारोह का संचालन समारोहिका डॉ. रश्मि विश्नोई ने किया ।
छात्राओं को किया सम्मानित
महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं स्वेच्छा द्विवेदी, अंजू सिंह, नम्रता सिंह, अंशु यादव, निधि वर्मा, कविता भारती, प्रतिमा यादव, वत्स्ला यादव व सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रिया भारती सर्वश्रेष्ठ रेंजर नूपुर कनौजिया राष्ट्रीय सेवा योजना की सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका अंकिता सिंह एवं कोमल शर्मा को पुरस्कृत किया गया ।
इसके साथ ही सत्र 2019-20 के विभिन्न दिवसों शिक्षा दिवस, पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस, मानवाधिकार दिवस इत्यादि पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता, संविधान विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, महिला प्रकोष्ठ की स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर ओम कुमारी सिंह, डॉ. शरद कुमार वैश्य, डॉ. भास्कर शर्मा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. विनीता लाल, डा. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. पुष्पा यादव, डॉ. राघवेंद्र नारायण, डॉ. पूनम वर्मा, सविता सिंह, डॉ. क्रांति सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अरविंद यादव, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला, डॉ. विशाखा कमल, डा. सपना जयसवाल, डॉ. पारूल मिश्रा, डॉ. प्रतिमा शर्मा, अमित राज शील प्रताप, राजकुमार वर्मा, सुनील वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त टीचर्स, कर्मचारीगण व छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ रश्मि विश्नोई ने किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम से जुड़े हुए महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
0 टिप्पणियाँ