Pages

इस इलाके में पोस्टमैन की मौत से दहशत में लोग, आखिर क्या है वज़ह

लखनऊ। मान्यता प्राप्त पत्रकार की कोरोना से मौत के बाद मंगलवार को पोस्ट मैन की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली है। उसने घर घर चिट्ठी पहुंचाने का काम किया था। इससे लोग दहशत में हैं। प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। होली से पहले राजधानी लखनऊ में जहां 347 केस थे, वहीं होली के दिन यह संख्या बढ़कर 499 तक पहुंच गई थी। उत्तर प्रदेश समेत राजधानी में संक्रमण की दर बढ़ने से स्थिति चिन्ताजनक होती जा रही है। हालात यह हैं कि अब सामुदायिक संक्रमण के कई मामले राजधानी में सामने आ चुके हैं।

मान्‍यता प्राप्‍त संवाददाता समिति के चुनाव में करीब हजार पत्रकारों ने भागीदारी रही थी। जिसमें 12 से ज्यादा पत्रकार और उनके परिवार के लोग संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को एक पोस्‍टमैन में कोरोना संक्रमण होने से बड़े इलाके में संक्रमण फैलने का डर है।

खबर पढ़ने के लिए 👇क्लिक करें 

होली के दिन लखनऊ में टूटा रिकॉर्ड, इतने मरीज़ मिले

कोरोना संक्रमण ने पोस्टमैन विश्वनाथ की जान ले ली है. विश्‍वनाथ नाम के डाकिये को कोविड जांच के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 55 वर्षीय पोस्टमैन विश्वनाथ राजाजीपुरम के आवास विकास पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था। ऑफिस को बंद नहीं किया गया है, जिसकी वजह से ऑफिस के कर्मचारियों में आक्रोश है। इस पोस्‍टमैन ने जहां जहां चिट्ठी बांटी हैं, उनके कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की मांग बढ़ी है। 

यूपी के वित्त विभाग में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। पीसीएस अफ़सर सहित माता-पिता कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी फाइल के ज़रिए वित्त विभाग तक कोरोना पहुंचा है। हालांकि यह जांच का विषय है। 

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव वित्त ओपी द्विवेदी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। पत्नी भी कोरोना से संक्रमित होने, विशेष सचिव वित्त का छोटा बेटा PCS क्षितिज द्विवेदी 2018 बैच भी कोविड पॉजीटिव बताये जा रहे है। 

विशेष सचिव का बड़ा बेटा प्रसून द्विवेदी बैच 2015 भी UP में PCS अफ़सर हैं। विशेष सचिव वित्त के साथ विभाग में भी कोरोना फैल गया है। दर्जनों सचिवालय कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। वित्त विभाग का अनुभाग E-11 सबसे ज़्यादा प्रभावित बताया जा रहा है। इसी सेक्शन से गृह और समाज कल्याण का बजट जारी होता है। छुट्टियों में भी वित्त विभाग के कईं अनुभाग खोले गए। इससे संक्रमण औरों में फैलने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल प्रभावित अनुभागों को सील किया गया है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ