Pages

राजधानी में 31 मौतें, व्यापारी व शिक्षकों के लिए आफत हुआ कोरोना

लखनऊ। कोरोना संक्रमण व मौतों के बढ़ते आंकड़ों से राजधानी कराह रही है। कालोनी व मोहल्लों में होने वाली मौतों से लोग डरे हुए हैं। किसी को घबडाहट हो रही है तो कोई अपनों के लिए फिक्रमंद है। बीते चार दिन में कोरोना से 79 मौतें हो चुकी हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना 31 और लोगों के जीवन का काल बन गया है। उत्तर प्रदेश में हुई कुल मौतों में से अकेले लखनऊ में ही आधी हैं। हालांकि शहर के श्मसान घाटों पर दाह संस्कार की संख्या सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। रविवार को 4444 और वायरस की चपेट में आ गए। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिÞटिव हो गए हैं। बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद टेस्टिंग में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। देवरिया से एम्बुलेंस के जरिए लखनऊ लाया गया। उनके ड्राइवर और रसोईया भी पोजिÞटिव हो गए हैं। डाक्टरों के सुझाव पर फिलहाल घर पर आइसोलेट हो गए हैं। 

यह खबर भी पढ़ें 👇क्लिक करें 

संक्रमण से बचाव के लिए बरतें सावधानी, देखें क्या हैं हालात

लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से शिक्षकों पर आफत बन आयी है। विवि के जाने माने प्रोफेसर अशोक कालिया की कोरोना से मौत हो गई है। प्रोफेसर कालिया संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष थे। पिछले 10 दिन में लविवि में कोरोना से मरने वाले प्रोफेसरों में ये तीसरी मौत है। इससे पहले तीन और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के अब तक 20 शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए हैं। 


किराना कमेटी के महामंत्री की मौत 

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन का पालन लोग अभी भी नहीं कर रहे हैं। मौतों की संख्या बढ़ने का भी किसी पर कोई असर नहीं है। बड़ी संख्या में बाजारों में इसकी अनदेखी देखी जा सकती है। शनिवार देर रात लखनऊ किराना कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास अग्रवाल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। अग्रवाल की मौत से पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। सुभाष मार्ग स्थित राजधानी की यह सबसे बड़ी थोक किराना मंडी है। यहां राजधानी और आसपास के लोग ही नहीं प्रदेश के कई जिलों से लोग आते हैं। यहां पर किराने का बड़ा कारोबार होता है। व्यापारी और अन्य मंडियों के ब्रोकर यहां दिनभर मौजूद रहते हैं। श्रीनिवास अग्रवाल की मौत को लेकर व्यापारियों ने गुरुवार तक के लिए किराना बाजार बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए खुद ही बंदी का फैसला लिया है। लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र, आदर्श व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सांवरिया एवं किराना कमेटी के सदस्य विनोद अग्रवाल समेत तीनों संगठनों के नेताओं ने बंदी का समर्थन करते हुए रविवार से गुरुवार तक सुभाष मार्ग स्थित किराना कारोबार को बंद रखने का फैसला किया है। व्यापारी नेताओं ने बताया कि तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी पहल है। इससे संक्रमण की चेन टूटेगी और लोगों को राहत मिलेगी। ग्राहक हों या व्यापारी सभी से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें। बिना मास्क दुकानों में किसी भी हालत में लोगों का प्रवेश न करने दें। बंद होने वाली बाजारों में सुभाष मार्ग, सिटी स्टेशन, रकाबगंज और नेहरु क्रास आदि की किराना बाजारें शामिल हैं। उधर, अपने साथियों की मौत से व्यापारियों ने लॉकडाउन लगाने की मांग की है। सराफा कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने कहा है कि कोविड-19 की हालत शहर में खराब हो रही है, इसे देखते हुए कम से कम दो से तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके।

यह खबर भी पढ़ें 👇क्लिक करें 

यूपी में स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने दिया नया आदेश

तीन आईएएस अधिकारी हुए संक्रमित

यूपी आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व परिषद के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी, आईएएस अधिकारी भुवनेश चतुवेर्दी और लखनऊ विकास प्राधिकरण के निवर्तमान उपाध्यक्ष शिवाकांत द्विवेदी भी पॉजिटिव हो चुके हैंं। शिवाकांत पिछले साल भी संक्रमित हो चुके हैं। दीपक त्रिवेदी संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाए गए हैं। भुवनेश चतुवेर्दी की स्थिति ठीक है और शिवाकांत द्विवेदी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। लखनऊ दूरदर्शन कार्यालय के 27 कर्मचारी शनिवार को संक्रमित हुए थे, रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद 40 और पॉजिटिव हुए हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ