Pages

बैंक जाने से बचें खाता धारक, इससे सुरक्षित रहेंगे आप

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करेगी डिजिटल बैंकिंग: अजय कुमार खन्ना

एसबीआई ग्राहक डोर स्टेप बैंकिंग का भी लाभ ले सकते हैं

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लखनऊ मंडल ने ग्राहकों से शाखाओं में कम से कम आने की अपील की है। कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद बैंक ग्राहकों को सभी तरह की सेवाएं अनवरत दे रहा है। लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने कहा, "बैंक की अनेक शाखाओं में कर्मचारियों के कोविड से संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। बैंकिंग के दौरान कर्मचारी और ग्राहक एक दूसरे के सीधे संपर्क में आते हैं, इस दौरान कौन संक्रमित है या नही पता नही चलता। ग्राहकों और बैंककर्मियों दोनों की सुरक्षा को देखते हुए ग्राहकों को शाखाओं में आने की बजाय एसबीआई के डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।"



उन्होंने बताया, "जिन ग्राहकों को बैंकिंग आवश्यकता है, उनकी सुविधा के लिए बैंक के yono ऐप का उपयोग किया जा सकता है। ये ऐप स्टेट बैंक खाता धारकों को बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर कार्य निष्पादित करने की सुविधा देता है। इसके अलावा समस्त ग्राहक एसबीआई की डोर -स्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इनके लिए ग्राहकों को टोल फ्री नम्बर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल करके डोर -स्टेप बैंकिंग के लिए अनुरोध करना होगा या ग्राहकों को प्ले स्टोर में जाकर डोर स्टेप बैंकिंग (अत्यती टेक्नोलॉजीज) ऐप्प को डाउनलोड करना है और अपने खाते में दर्ज मोबाईल नंबर द्वारा पंजीकरण करके सुविधा के लिए आवेदन करना है ।

डोर-स्टेप बैंकिंग के जरिये ग्राहक नकदी प्राप्ति (कैश पिकअप), नकदी सुपुर्दगी (कैश डिलीवरी),चेक प्राप्त करना (पिकअप), चेक मांग –पर्ची लेना, फार्म 15H पिकअप, ड्राफ्ट की डिलीवरी, टर्म डिपॉजिट सूचना (एडवाइस) की डिलीवरी, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप,टी डी ऐस प्रमाण पत्र/फॉर्म 16 की सुपुर्दगी,केवाईसी दस्तावेजों का पिकअप जैसी वित्तीय एवं  ग़ैरवित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ