Pages

बाल निकुंज में अम्बेडकर जयंती पर हुई ऑनलाइन निबंध व कहानी लेखन प्रतियोगिता

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ऑनलाइन निबंध एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता करवायी गयी। इस प्रतियोगिता में समस्त शाखाओं से समस्त कक्षाओ के छात्र-छात्राओं ने संविधान शिल्पी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन दर्शन पर अपने लेखन कौशल के माध्यम से प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन के संघर्ष, दृढ़ इच्छा शक्ति और कार्यकुशलता पर अपनी लिखित अभिव्यक्ति से प्रस्तुतिकरण दिया।

बाल निकुंज इंटर कालेज गर्ल्स विंग में कक्षा 4 से इशू पाण्डे, कक्षा 6 से वर्तिका श्रीवास्तव, कक्षा 7 से भाव्या पाण्डेय, कक्षा 8 से एकता श्रीवास्तव, कक्षा 9 से पम्मी, कक्षा 10 से दीक्षा त्रिपाठी और कक्षा 12 से प्रिया शर्मा प्रथम पुरस्कार की विजेता बनीं। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी में नर्सरी कक्षा से नैतिक, के.जी.-1 से अनन्या सिंह, के.जी.-2 से स्तुति पाण्डेय, कक्षा 1ए से दिव्यांश, कक्षा 1बी से आयुष्मान, कक्षा 2ए से काव्या यादव, 2बी से हिबा, कक्षा 3 से नविका अग्रवाल, कक्षा 4 से स्वास्तिक गुप्ता, कक्षा 5 से आयुषी राजपूत प्रथम पुरस्कार के लिए विजेता बनें। 

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में कक्षा 4 से रिद्धि वर्मा, कक्षा 6 से शौर्य डिमरी, कक्षा 7 से देवांश, कक्षा 8 से विभा पाल, कक्षा 10 से अनुषी मिश्रा, कक्षा 12 से तनु सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कालेज के प्रबंध निदेशक एच. एन. जायसवाल, कोआर्डिनेटर एवं प्रधानाचार्या ने सभी छात्र-छात्राओं को बाबा साहब के जन्मदिवस की बधाई दी और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रंशसा की। कक्षाध्यापक, कक्षाध्यापिकाओं ने प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया जिसके लिए उनकी सराहना की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ