Pages

कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही 22 बच्चे हुए संक्रमित

लखनऊ/ मथुरा। कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने अभी दस्तक नहीं दी है लेकिन दूसरी लहर से ही बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। मथुरा के बाल सुधार गृह के बाद अब राजकीय बाल शिशु गृह में कोरोना ने बच्चों को अपना शिकार बनाया है। राजकीय बाल शिशु गृह में करीब 22 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़़कंप मच गया है। 6 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें दो पुरुष कर्मचारी हैं, जबकि चार महिला आया हैं। चिकित्सकों की टीम ने विजिट कर सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

बाल शिशु गृह में वर्तमान में 44 बच्चे हैं। शुक्रवार को बच्चों के बीमार होने की सूचना पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान करीब 40 बच्चों का सैंपल लिया गया। शनिवार को आई रिपोर्ट में कुल 22 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया, राजकीय शिशु गृह में अस्थायी कर्मचारियों की व्यवस्था भी बच्चों के देखभाल के लिए कर दी गई है। कोरोना संक्रमित और गैर संक्रमित बच्चों को अलग अलग रखा गया है। चिकित्सा विभाग ने सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत राजकीय संप्रेक्षण गृह और राजकीय शिशु गृह में रेंडम सैंपल सलेक्शन किए थे। इसमें राजकीय संप्रेक्षण गृह के 50 बच्चों की रिपोर्ट पूर्व में ही पॉजिटिव आ गई थी। 


.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ