Pages

नृत्य की प्रस्तुति से बच्चों ने जगाया आत्म विश्वास

उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल पांचवां दिन  

लखनऊ। कोरोनाकाल में बच्चों में आत्म विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में ऑनलाइन जूम एप पर चल रहे उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल के पांचवें दिन गुरुवार को बच्चों ने नृत्य के जरिए खुद में आत्मविश्वास जगाया। उड़ान समर वेकेशन फेस्टिवल की शुरुआत सरिता सिंह के संयोजन में  8 साल के प्रयाग आनंद के नृत्य से हुई। प्रयाग ने "जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर..." पर नृत्य प्रस्तुत कर शंकर जी से अपने मन को वश में रखने की प्रार्थना की। 

सात साल के प्रांजल ने "ये जवानी है दीवानी...", दिव्यांश तिवारी ने "घुंघरू टूट गए..." और "कोका कोला तू..." गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर स्वयं के अंदर नव ऊर्जा का संचार कर दूसरों को भी ऊर्जावान बनने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में शौर्य सिंह, वंश यादव, एकांश राय, रचित जयसवाल और दक्ष ने जॉयज और फ्लेमिंगो नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को बताया की नृत्य करने से न केवल आत्म विश्वास जागृत होता है अपितु तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है जिससे हर काम करने की इच्छा जागृत होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ