Pages

समाजसेवी संस्था माँ गायत्री जन सेवा संस्थान का शुभारंभ

लखनऊ। समाजसेवी संस्था माँ गायत्री जन सेवा संस्थान का शुभारंभ मंगलवार को सी.जी. सिटी सुल्तानपुर रोड स्थित क्षत्रिय भवन पर किया गया। इस शुभ अवसर पर लखनऊ की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। माँ गायत्री का 101 दीपक से दीप महायज्ञ, हवन, पूजन एवं सुन्दर कांड के पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण व रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। 

संस्था की सचिव अनीता वर्मा ने बताया कि इस संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रहे अत्याचार, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा पर आवाज उठाना, निचले स्तर व पीड़ित व्यक्ति को सहयोग करना, वृद्धजनों की सेवा करना, शोषित, वंचित गरीबों को उनका अधिकार दिलाना, पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करना एवं राष्ट्र प्रेम की एकता में समाज के विभिन्न वर्गों व समुदायों को एक साथ लेकर चलना है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया और उन्होंने सिंह एसोसिएट्स का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मनोज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विनय द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला, उमा सिंह, अजय सिंह, सोनिया सिंह, अंशुल निगम, रुपाली श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, ज्योति खरे, क्षमा जायसवाल, कुश श्रीवास्तव, प्रवीन सिंह, विजय गुप्ता, पत्रकार दिलीप सिंह व संस्था अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह सहित तमाम गणमान्य मौजूद थे। विनय द्विवेदी व सन्दीप शुक्ला ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी सम्मानित समाजसेवियों एवं गणमान्य जनों का हार्दिक आभार प्रकट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ