Pages

सतत् विकास लक्ष्य–12 के सतत् उत्पादन व उपभोग पर हुई राज्य स्तरीय चर्चा

लख़नऊ। कन्ज्यूमर गिल्ड लखनऊ एवं कट्स इण्टरनेशनल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक राज्य स्तरीय चर्चा का आयोजन होटल क्लार्क्स अवध लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनन्द मिश्रा (निदेशक, राज्य नियोजन विभाग उप्र), पर्यावरण निदेशालय से डा. मंजुला मिश्रा, क्षेत्रीय नगर व पर्यावरण अध्ययन केन्द्र लखनऊ से इंजीनियर एके गुप्ता, अपर निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ से मोहित सिंह, रिटायर्ड फॉरेस्ट आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव केडी सिंह और उप्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के डा. एसके चौहान एवं अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विषय पर उदबोधन दिया गया तथा सतत् विकास लक्ष्य 12 में उत्तर प्रदेश में स्थिति को विशेष रूप से सराहा गया।

जार्ज चेरियन कट्स इण्टरनेशनल के निदेशक ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्य 12 में उप्र ने अन्य राज्यों की अपेक्षा प्रदर्शन किया। कट्स के कार्यक्रम अधिकारी अमरदीप सिंह, अमित बाबू ने संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में की गई स्टडी को साझा किया। कार्यक्रम में अन्य पर्यावरण विशेषज्ञो, उपभोक्ता संगठनों ने भी सतत् विकास के लिए जागरूकता महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कन्ज्यूमर गिल्ड लखनऊ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ