Pages

यूपी बोर्ड : बाल गाइड इंटर कॉलेज के मेधावियों ने बढ़ाया विद्यालय व राजधानी का मान

लखनऊ। काफी इंतजार के बाद शनिवार दोपहर यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित हो गया। कोरोना के चलते अन्य बोर्डों के साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। मानसून में बिना परीक्षा के हुई अंकों की भारी बारिश से मेधावियों के चेहरे खिल उठे। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ में मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा। 

शनिवार को घोषित परिणाम में 12वीं के छात्र राज वर्मा ने 450 अंकों (90 प्रतिशत) और 10वीं में हिमांशु यादव व शोभित तिवारी ने 548 अंकों (91.33 प्रतिशत) के साथ विद्यालय में टॉप किया। वहीं 10वीं में अभिजीत द्विवेदी ने भी 543 अंकों (90.5 प्रतिशत) के साथ सफलता हासिल कर अपने परिवार, विद्यालय व राजधानी का मान बढ़ाया। सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व पैरेंट्स को दिया। उनका मानना है कि नियमित सेल्फ स्टडी से सफलता अवश्य मिलती है। हालांकि मेधावियों का कहना है कि यदि परीक्षा होती तो अधिक अंक आते। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज वर्मा
12वीं में 450 अंकों (90 प्रतिशत) के साथ विद्यालय टॉपर राज वर्मा इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहते हैं। राज के पिता शैलेन्द्र प्रताप सिंह व्यापारी हैं और मां रेशमा सिंह गृहणी हैं। 

अभिजीत द्विवेदी
10वीं में 543 अंकों (90.5 प्रतिशत) के साथ सफलता हासिल करने वाले अभिजीत द्विवेदी मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं। अभिजीत के पिता राजकुमार मैकेनिक है और मां सरोजलता गृहणी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ