Pages

डेंगू का कहर : मिले 15 नए मरीज, इन इलाकों में घर-घर घूमे डिप्टी सीएमओ

लखनऊ। राजधानी में डेंगू के डंक का कहर जारी है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक गुरुवार को डेंगू के 15 नए मरीज मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण के लिये राजधानी में स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है। नगर मलेरिया इकाई की टीम निरंतर अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केपी त्रिपाठी ने गुरुवार को त्रिवेणीनगर वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा त्रिवेणीनगर, महाकवि जयशंकर प्रसाद, दौलतगंज, अयोध्यादास-प्रथम, रूचिखण्ड, शंकरपुरवा-प्रथम वार्ड व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई और मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त सीफार संस्था द्वारा फैजुल्लागंज, दाऊदनगर क्षेत्रों में माइकिंग वाहन एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से क्षेत्रीय जनमानस को संचारी रोगो से बचाव हेतु जागरूक किया गया। राजाजीपुरम्, अलीगंज, इन्दिरानगर, रूचिखण्ड आशियाना, मानकनगर आदि क्षेत्र में कुल 15 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। 1760 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 33 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ