Pages

शीघ्र होगा चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान - जय प्रताप सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने किया पीएमएस संघ भवन में बने कोविड शहीद स्मारक का अनावरण

लखनऊ। चिकित्सकों ने कोविड महामारी काल में सराहनीय कार्य किया। हम सबने मिलकर प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाते हुए प्रदेश को प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। हर तरफ चिकित्सकों के कार्य की सराहना हो रही है। प्रदेश सरकार जनता को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु संकल्पबद्ध है। महानगर में स्थित प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ भवन में कोविड शहीद स्मारक का अनावरण करते हुए दीप जलाकर कोविड संक्रमण काल में असमय कालग्रसित हुए चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने स्वर्गीय डॉ. बीपी सिंह स्मारक अतिथि गृह और बाबा गोरखनाथ सभागार का उद्रघाटन भी किया। 

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल के कारण जो भी विलंब हुए है उसे भी युद्ध स्तर पर खत्म कराया जाएगा। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि अमित मोहन प्रसाद (अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के संरक्षक डा. पीके राय, विशेष आमंत्रित सदस्य सरला सिंह (पत्नी स्व. डॉ. बीपी सिंह) मौजूद रही। संघ के अध्यक्ष डॉ. सचिन वैश्य और महामंत्री डॉ. अमित सिंह ने बताया कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के वरिष्ठ एवं पूर्व पुरोधाओं, चिकित्सकों की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही ये कार्य सम्पन्न हो पाया।

उद्रघाटन से पूर्व प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं आमसभा भी आहूत की गई। जिसमें डॉ. वेदव्रत सिंह (महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) ने सभा में आये प्रदेश के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उनकी लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस आश्वासन दिया। बैठक में महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. कल्पना सिंह के अतिरिक्त महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. लिली सिंह भी उपस्थित रहीं। डॉ. अमित सिंह ने बताया कि "चिकित्सकों में काफी दिनों से विशिष्ट सम्बद्ध वेतनमान ना मिलने से रोष है। साथ ही साथ चिकित्सकों द्वारा नई सेवा नियमावली से संबंधित बिंदुओं को प्रकाश में लाया गया है। जिसकी वजह से निचले स्तर पर प्रोन्नति विलंबित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठे प्रशासनिक अधिकारी सीधे ही चिकित्सकों को निर्देशित कर रहे हैं। डॉ. सचिन वैश्य ने कहा कि इस तरह की समानांतर व्यवस्था ना केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अव्यवस्था पैदा करेगी, साथ ही तकनीकी कार्यों में अवांछित प्रशासनिक हस्तक्षेप कार्यों के निस्तारण की प्रक्रिया को और जटिल बना देगा।

संघ के वित्त सचिव डॉ. मोहित सिंह ने चिकित्सकों की वर्षों से लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाईयों के समयबद्ध निस्तारण का अनुरोध किया। संघ के उपाध्यक्ष डा. विकासेंदु अग्रवाल ने सभी चिकित्सकों को कोविड के संक्रमण काल में अनवरत एवं धैर्यपूर्वक कार्य करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. विनय कुमार एवं डॉ. दीपा त्यागी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश के लगभग 55 जिलो से आये संघ के पदाधिकारी और महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ