Pages

महापौर अनुसुइया रसोई की शुरूआत, 10 रुपये में भरपेट मिलेगा भोजन

नगर निगम की देखरेख में संचालित होगा रसोई घर

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से लखनऊ में कोई भूखा न सोए को साकार करने के लिए महापौर अनुसुइया रसोई का शुभारंभ किया। गरीबों, जरूरतमंदों, मजदूरों व तीमारदारों के लिए एक समय का मात्र 10 रुपये में भरपेट गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा। महापौर ने नगर निगम के सहयोग से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में स्वयं भोजन वितरित कर शुरूआत की। इस योजना के तहत एक महीने तक निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, उसके उपरांत मात्र 10 रुपए में भोजन वितरित किया जाएगा।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महापौर अनुसुइया रसोई का उद्देश्य है कि अक्षय पात्र से भोजन बनवाकर शहर के ऐसे स्थान जहां जरूरतमंद हों, वहां वितरित किया जाएगा। इसकी शुरुआत केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से की गयी है। महापौर ने बताया इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज के 'ट्रामा सेंटर' से इसलिए की जा रही है क्योंकि यहां आपात स्थिति में लोग आते है, उनकी सेवा की जिम्मेदारी अब नगर निगम लखनऊ उठाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, कुलपति डॉ बिपिन पुरी, ट्रामा सेंटर के इंचार्ज हेड डॉ संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद अनु मिश्रा, पार्षद पूनम मिश्रा, जितेंद्र राजपूत, अक्षय पात्र संस्था के एजीएम विनय शर्मा, संपर्क प्र कुलदीप तिवारी, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ