Pages

एसीजेएम ऑफिस में दिनदहाड़े वकील की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिनदहाड़े वकील की हत्या कर दी गयी, इससे इलाके में हड़कंप गया। कचहरी की तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस में अधिवक्ता की हत्या की गई। गोली मारने वाला मौके पर तमंचा छोड़कर आराम से वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

सोमवार को करीब 11:45 बजे कचहरी की तीसरी मंजिल में यह वारदात हुई। यहां एसीजेएम ऑफिस में मौजूद अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाहजहांपुर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह ( उम्र 36 वर्ष) ने दो साल पहले ही कचहरी में वकालत शुरू की थी। 


बताया जा रहा है कि घटना के समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, डीएम इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है। तमंचे के साथ किसी व्यक्ति के कचहरी के अंदर घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। इससे पहले भी कई घटनायें कोर्ट परिसर में हो चुकी है। तब सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे।


इस घटना को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ