Pages

बाल निकुंज : बेस्ट अवार्ड से सम्मानित हुए स्टूडेंट्स व टीचर्स

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल एवं प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती पूजन एवं संस्थापक स्व. शिवसहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसके पश्चात नवम्बर माह में अपनी कक्षाओं में सवर्श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 129 छात्र-छात्राओं एवं 15 शिक्षकों को शिवसहाय जी ‘द बेस्ट स्टूडेण्ट्स एण्ड टीचर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होने वाले टीचर्स में गर्ल्स विंग से सौम्या बघेल, संजय कुमार, वसुधा दीक्षित, बेलीगारद शाखा से हेमन्त द्विवेदी, कान्ती मिश्रा, मधु शुक्ला, पलटन छावनी शाखा से जया पाण्डेय, अखिलेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, डे-बोर्डिंग शाखा से रेखा अवस्थी, ब्रजभूषण सिंह एवं ब्वायज विंग मोहिबुल्लापुर से शोभित शुक्ला, साधना सिंह, अरूणिमा राज मिश्रा और द बेस्ट इंचार्ज रीना पाण्डेय शामिल हैं। वहीं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा की दीपा जोशी को विधानसभा के सामने आयोजित परेड में अपनी टीम का प्रभावी नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहन पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के पावन अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत जीवन शैली के साथ उज्ज्वल व सफल भविष्य के लिए प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने मार्गदर्शन किया। समारोह में अलका जायसवाल, कोमल जायसवाल, कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ