Pages

राष्ट्रीय राजधानी में सात दिन स्कूल बंद, जाने क्या है वजह

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की सेहत खराब है। वायु प्रदूषण बढ़ने से साँस लेना मुश्किल हो रहा है। दम घोटू हवा की सेहत सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। 15 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये निर्णय प्रदूषण के हालात को लेकर आज बुलाई गई बैठक में लिया गया।


बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये निर्णय प्रदूषण के हालात को लेकर लिया गया। बच्चे प्रदूषित हवा में सांस ना लें, इसे देखते हुए स्कूलों में अवकाश का निर्णय लिया गया। 

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव भी शामिल थे। 

दिल्‍ली-NCR में 'जहरीली' है हवा

PTI के अनुसार, लोधी रोड, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली, पूसा रोड और दिल्ली हवाई अड्डे पर एक्यूआई क्रमश: 489, 466, 474, 480 और 504 रहा। नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 587 और 557 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच में 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 तक 'खराब', 301 से 400 के बीच में 'बेहद खराब' तथा 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ