Pages

तेंदुआ आया-तेंदुआ आया, हर किसी को हर तरफ तेंदुआ नजर आया, पढ़िए पूरी खबर

चार दिन बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी तेंदुआ 

लखनऊ। चार दिन भी लखनऊ की गलियों में चहलकदमी करने वाला तेंदुआ वन विभाग की टीम की पकड़ में नहीं आ सका, लेकिन इसका आंतक गुडंबा, कल्याणपुर, अलीगंज, जानकीपुरम और विकास नगर के लोगों के जेहन में साफ देखा जा सकता है। तेंदुए का डर इस कदर लोगों को सता रहा है कि बिल्ली-कुत्ते जैसे छोटे जानवर भी लोगों को तेंदुआ नजर आ रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी डा. रवि कुमार ने बताया कि वन विभाग की चार टीमें निरंतर तेन्दुए की खोज में लगी हैं। सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह गुड़म्बा, कुर्सी रोड आदि के इलाकों में तेन्दुए को खोजा गया। 


यह खबर भी पढ़ें 

किसी को कुर्सी रोड स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में तेंदुआ दिखायी दिया, तो किसी को राम-राम बैंक चौराहे पर तेंदुआ दीवार फांदता हुआ नजर आया। यह और बात है कि वन विभाग की टीम ने मंगलवार तेंदुए की खोजबीन के लिए हर तरफ रेस्क्यू आपरेशन चलाया। लेकिन कहीं भी तेंदुए के पग चिह्न नहीं मिले और न ही किसी सीसीटीवी फुटेज में उसकी फोटो मिली है। क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल केपी सिंह ने बताया कि कॉलेज की चहारदीवारी कुकरैल के करीब 52 सौ बीघे में फैले जंगल से लगी हुई है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सर्च अभियान चलाया गया। दूसरी तरफ कल्याणपुर में बसेरा मोड कंचना विहारी मार्ग पर भी तेंदुआ देखे जाने की सूचना दी गई। लेकिन यहां जांच में बिल्ली की पुष्टि हुई।
यह खबर भी पढ़ें 
पहले से बीमारी से ग्रसित व बुजुर्ग omicron से सतर्क रहें

गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में हॉस्टल के चौकीदार मोहम्मद शरीफ ने जानकारी दी कि रात को तेंदुआ को चहारदीवारी को फांदते हुए देखा था। शोर मचाने पर वह जंगल की तरफ गया। शोर सुनकर कैंपस में रहने वाले लोग भी वहां पर आ गए। लोगों ने रात को घर के बाहर लकड़ी जलाकर काफी देर तक पहरेदारी की। इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद कुकरैल के बीट प्रभारी दिलीप सिंह और वंशीधर श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की।


यह खबर भी पढ़ें 

मंगलवार की शाम को अलीगंज के राम राम बैंक चौराहे पर फुटपाथ पर बर्तन धुल रही एक महिला ने तेंदुआ-तेंदुआ कहते शोर मचाया। पूछने पर उसने बताया कि उसने तेंदुए को दीवार फांदते हुए देखा। तेंदुआ होने की आशंका से वहां हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुए की दहशत से आसपास के कुछ दुकानदारों ने दुकानें भी बंद कर दी। सूचना मिलने पर राम-राम बैंक चौराहा चौकी इंचार्ज जफर मेंहदी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय पुलिस ने पड़ताल की तो कुछ नहीं मिला, इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई। 

तेंदुआ दिखने पर इन नंबरों पर दें जानकारी

क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल 7839434285

क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी 7839434282

प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग 7839435107

उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ 7839434892

उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज 7839434891

सोशल मीडिया पर तेंदुए के इंदिरा नगर में होने का वीडियो वायरल होने लगा। इसमें बताया किया रात के करीब साढे बारह बजे किसी स्कूल के पास से यह गुजर रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि भी नहीं हो सकी है। अभी तक तेंदुए को पकड़े न जाने से पुरानी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग इन्हें सच मानकर डरे हुये हैं। 


गुडंबा थाना क्षेत्र में पहाड़पुर, कल्याणपुर, जानकीपुरम, कुर्सी रोड मोहल्ले में तेंदुआ घुसने के बाद पिछले चार दिनों से वन विभाग, पुलिस और चिड़ियाघर की टीम उसकी तलाश में लगी है। वहीं, वन विभाग के कुकरैल प्रभाग के अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं। वन विभाग की टीम हर सूचना पर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल दो दिनों से तेंदुआ दिखा नहीं है।

फर्जी सूचनाओं से हो रही दिक्कत

गलत सूचना देने से तेंदुआ की तलाश में ज्यादा दिक्कत आ रही है। लोग कुत्ता व बिल्ली के भी धुंधले फोटो या वीडियो भेजकर तेंदुआ होने की बात कह रहे हैं। संभावना है कि वह जंगल में प्रवेश कर गया है। तेंदुआ की तलाश में शहरी क्षेत्र के साथ कुकरैल जंगल में भी तलाश की जा रही है। जिससे उसकी सही लोकेशन के विषय में जानकारी मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ