Pages

चुनावी भागदौड़ से मिली फुर्सत तो कुछ इस अंदाज में दिखे डा. नीरज बोरा

खेला बैडमिंटन, परिवार व समर्थकों संग बिताया दिन

लखनऊ। प्रातः छह बजे सोकर उठे, दैनिक क्रिया व स्नानकर, पूजन किया। दैनिक पूजन अनुष्ठान के बाद  प्रातः की चाय परिजनों के साथ पी। मतदान के बाद के समीकरणों पर चर्चा की। वहीं पुत्र वत्सल ने पिता की थकान उतारने के लिये सिर का मसाज भी किया। चुनावी भागदौड़ से फुर्सत मिलने पर गुरुवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा ने अपना पूरा समय परिवार और समर्थकों के साथ बिताया।
काफी समय बाद घर आयी छोटी बेटी डा. शिवांगी बोरा के पढ़ाई लिखाई पर चर्चा हुई। बड़ी बेटी कनुप्रिया और दामाद संदेश जाजू के साथ काफी दिन बाद फुरसत के क्षण बिताये। पत्नी बिन्दु बोरा और बेटे वत्सल बोरा के साथ गत दिनों की व्यस्तता भरी दिनचर्या व चुनाव प्रचार की खट्टी मीठी बातों के साथ ही मतदान के बाद के समीकरणों पर भी चर्चा की। परिजनों के साथ बैडमिंटन खेला और गौशाला जाकर गायों की सेवा भी की। इस बीच वह बड़े भाई पंकज बोरा के नाती से मिलने भी पहुंचे, जिसका जन्म 10 दिन पूर्व हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आभार जताया और बूथ स्तर पर हुए मतदान की समीक्षा भी की। 
बीते एक फरवरी को भाजपा से प्रत्याशी घोषित होते ही जहां डा. नीरज बोरा ने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी थी वहीं पत्नी, भाई, पुत्र, दामाद सहित परिवार के सभी सदस्यों ने जीत सुनिश्चित करने के लिये प्रचार की कमान संभाल ली थी। ऐसे में चुनावी भागदौड़ से फुर्सत मिलने पर करीब एक माह बाद पूरे परिवार ने गुरुवार को काफी राहत महसूस किया और एक साथ नाश्ता, लंच व डिनर करने के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान नाश्ता करने के बाद प्रातः सात बजे वह घर से निकल जाते थे और देर रात वापसी होती थी। उन्होंने बताया कि वह आगामी चरणों के चुनाव प्रचार के लिए भी जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ