Pages

चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिक्रेट टूर्नामेंट : फाइनल में जीपी इलेवन ने ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा

लखनऊ। सहारा स्टेट खेल मैदान जानकीपुरम में चल रहे चतुर्थ वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिक्रेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में क्रिक्रेट बडीज को 45 रनों से हराकर जीपी इलेवन ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने ध्वजारोहण कर किया। विगत वर्ष की विजेता क्रिकेट बडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो जीपी इलेवन के कैप्टन प्रदीप वर्मा के लिए सही साबित हुआ। उनकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 192 का विशाल स्कोर खड़ा किया। विनीत सिंह के नाबाद 75 रन, मुकुल शर्मा के 39 गेंदों पर 63 रनों का विशेष योगदान रहा। क्रिकेट बडीज की ओर से अतुल ने दो, अमिताभ, दीपक, कपिल ने एक - एक विकेट लिया।

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिक्रेट बडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टीम की ओर से जयदेव ने आक्रामक पारी खेलते हुए 58 गेंद पर 83 रन बनाए। लेकिन निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर टीम 147 रन ही बना पाई। जीपी इलेवन की ओर से जितेंद्र, मनीष, हिमांशु ने दो दो विकेट लिए। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनीत को दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समेन भी विनीत रहे। जितेंद्र को बेस्ट बॉलर के अवॉर्ड से नवाजा गया। अमिताभ को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदीप कक्कड़ (निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि.) और विशेष अतिथि महेश चंद्र पाल (निदेशक वित्त मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) ने टूर्नामेंट की विनर और रनर टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर आयोजक श्रवण वर्मा व प्रदीप वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ