Pages

बाल निकुंज : और जब मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स से पूछा ये सवाल

मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं का बढ़ाया हौसला

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों को भी वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। जिसमें बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के 110 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक छात्र-छात्रा से हालचाल पूछकर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि आपको डर तो नहीं लग रहा है बच्चों ने एकस्वर में उत्तर दिया नहीं, आप हैं तो डर किस बात का। अपने मध्य मुख्यमंत्री को पाकर स्टूडेंट्स अत्यन्त गौरवान्वित हुए। 
कालेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को बच्चों की चिन्ता करने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, इंचार्ज महिमा पाण्डिया, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, जूनियर इंचार्ज ब्वायज विंग अंशू मिश्रा, शिक्षक स्वामी दयाल एवं अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ