Pages

बैंक ऑफ बड़ौदा : वरिष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च किया बॉब वर्ल्ड गोल्ड

 इस्तेमाल में आसान इंटरफेस के साथ न्यूनतम डिजाइन

जरूरी, अक्सर उपयोग की जाने वाली सेवाओं पर जोर

एजेंसी। भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शामिल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों के लिए डिज़ाइन किए गए बॉब वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर- बॉब वर्ल्ड गोल्ड के लॉन्चिंग की घोषणा की। 

बैंक के अधिकारियों के मुताबिक अध्ययन में यह सामने आया है कि वरिष्ठ नागरिक डिजिटल बैंकिंग करने में रुचि रखते हैं और उनकी विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने वाली बैंकिंग को लेकर वे उत्सुक हैं। बॉब वर्ल्ड गोल्ड एक अनूठा डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जिसे विशेष रूप से इसी जनसांख्यिकीय को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है और यह अपने वरिष्ठ ग्राहकों को एक आसान, सहज और सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है।

बॉब वर्ल्ड गोल्ड में आसान नेविगेशन, बड़े फॉन्ट, पर्याप्त स्पेसिंग और बेहतर विशेषताओं के साथ स्पष्ट मेनू जैसे रेडी-टू-असिस्ट वॉयस आधारित सर्च सेवा मौजूद है। इसके अलावा, जहां बॉब वर्ल्ड 250 से अधिक सेवाएं प्रदान करता है, वही बॉब वर्ल्ड गोल्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी और बार-बार उपयोग की जाने वाली सेवाओं और वरियतः लेनदेनों को इस तरह से प्राथमिकता से सामने लाता है कि वे होम स्क्रीन पर आसानी से उपलब्ध हों। इनमें जमाराशि का नवीकरण, बचत खातों की तुलना, सेवानिवृत्ति और भावी योजना संबंधी सेवाएं, स्वास्थ सेवाएं/ फार्मेसी सर्च आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव चड्ढा ने कहा, “हमारे वरिष्ठ ग्राहकों की जरूरतें कुछ अलग तरह की होती हैं और उसके लिए अलग दृष्टिकोण की जरूरत है। बॉब वर्ल्ड गोल्ड के पीछे का विचार इस डेमोग्राफिक के लेंस से हर चीज को देखना और डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म से उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं, अपेक्षाओं को समझना था। इसका अंतिम उद्देश्य हमारे ग्राहकों के लिए एक ज्यादा सरल, ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा पर्सनल और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल बैंकिंग अनुभव देना और यह सुनिश्चित करना है कि वे बैंकिंग सेवाओं को डिजिटली अपने लिए अनुकूल तरीके से एक्सेस करने में सक्षम हैं।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ