Pages

अक्षय तृतीया पर जुगल किशोर ज्वेलर्स ने की आकर्षक ऑफर की घोषणा

अक्षय तृतीया पर शुरू किया पर्व से सम्बंधित अनूठा सोशल मीडिया कैंपेन

लखनऊ। जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) ने अक्षय तृतीया के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए ज्वेलरी मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है। अक्षय तृतीया के अवसर पर जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) द्वारा सोशल मीडिया पर अनूठा कैम्पेन भी शुरू किया गया है, जिससे ग्राहकों व आमजन को अक्षय तृतीया पर्व से जुड़े दिलचस्प धार्मिक तथ्यों की जानकारी मिल सके।
डायरेक्टर राजन रस्तोगी ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन प्राप्त धन एवं संपत्ति बेहद ही लाभकारी होती है और उसका क्षय नहीं होता है। कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई चीजें लंबे समय तक चलती हैं और शुभ फल देती हैं। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हम अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दे रहे हैं। इस अवसर पर वे अपने मनपसन्द डिजाईन के आभूषण तैयार करवा सकें, इसके लिए हमने ज्वेलरी मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है। यह ऑफर हमारे हजरतगंज व इंदिरानगर स्टोर पर उपलब्ध होगा।
जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के सीनियर पार्टनर राघव रस्तोगी ने बताया, “हमारा देश परम्पराओं और संस्कृति का देश है। हम लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी परम्परा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के यहां आने वाले ग्राहकों को ज्वेलरी के डिजाईन में विभिन्न परम्पराओं की छाप देखने को मिलती है, जो हमारे बेहद कुशल कारीगरों द्वारा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए तैयार किए जाते हैं।"

राघव रस्तोगी ने बताया, “अक्षय तृतीया पर्व हमारे देश के प्राचीन परम्पराओं में से एक है। इस पर्व से जुड़े कई तथ्य हैं। हमने सोशल मीडिया पर 'अनटोल्ड टेल्स ऑफ अक्षय तृतीया' एक सीरीज शुरू की है, जिसमें हर पोस्ट पर अक्षय तृतीया से सम्बन्धित कोई न कोई अनसुना तथ्य पढने को मिलेगा, जो हमारी टीम ने काफी गहन शोध के बाद हमारे ग्राहकों और फलोअर्स के लिए ढूंढ निकाला है। इस सीरीज में आप पढ़ेंगे कि किस तरह धन के देवता कहे जाने वाले कुबेर जी की अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ग में धन के स्वामी के रूप में ताजपोशी की गई थी। इसी तरह अन्नपूर्णा आवाहनी में विषय मे बताया गया है। अक्षय तृतीया की तिथि हिंदुओं और जैनियों के लिए बहुत महत्व रखती है। इस दिन हम अपनी अंतरात्मा के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से मंदिर जाकर अनुष्ठान करते हैं और ब्राह्मणों और जरूरतमंदों में अनाज, कपड़ा, सोना, रत्न, जल आदि दान करते हैं। हमसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़कर इन्हें पढ़ा और जाना जा सकता है।“

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ