Pages

बाल निकुंज : यूपी बोर्ड में मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम

लखनऊ। शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों ने दबदबा कायम रखा। इंटरमीडिएट में मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज शाखा के दीपांशु ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में तीसरी व छविकान्त ने नौंवी रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम रौशन किया है। 
वही सभी शाखाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा और मेधावियों ने सफलता का परचम लहराया। सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिभावकों को दिया। वहीं हाईस्कूल में मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज शाखा के अभिनव दुबे ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, आदर्श मिश्रा ने द्वितीय व आशुतोष पाण्डेय ने तृतीय हासिल किया। 
परीक्षा परिणाम घोषित ही विद्यालय पहुंचे मेधावियों ने सफलता का जश्न मनाया। विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल व टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया व उनकी कड़ी मेहनत की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए इसे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और पैरेंट्स के सहयोग का परिणाम बताया।
12वीं में 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में तीसरी रैंक हासिल करने वाले दीपांशु की तमन्ना इंजीनियर बनने की है। दीपांशु को केमेस्ट्री में सर्वाधिक 97 अंक मिले हैं। दीपांशु के पिता स्व. हरद्वारी लाल का वर्ष 2012 में निधन हो गया था। मां मनोज कुमारी पुलिस कांस्टेबल हैं।
12वीं में 87 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में नौंवी रैंक हासिल करने वाले छविकान्त सिविल सेवा में जाना चाहते हैं। छविकान्त के पिता शिव किसान हैं और मां सुंदरी देवी गृहणी हैं।

10वीं में 92 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में टॉप करने वाले अभिनव दुबे इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि टीचर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए नोट्स को गंभीरता से लेते हुए नियमित पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है। अभिनव के पिता इलेक्ट्रिशियन और माँ कल्पना दुबे सरकारी शिक्षिका हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ