Pages

चौक सर्राफा बाजार में तारों का मकड़जाल व गंदगी देख भड़के विधायक और फिर...

विधायक डा. नीरज बोरा ने गोल दरवाजा से चौक सर्राफा बाजार तक किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ। लखनऊ शहर को आधुनिक बनाने की श्रृंखला में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक चौक क्षेत्र में बिजली के तारों को भूमिगत किये जाने का कार्य तो पूरा हो गया है लेकिन अभी भी बिजली के तारों का मकड़जाल नहीं हटा है। यही नहीं क्षेत्र में बजबजाती नालियां और व्याप्त गंदगी स्वच्छता अभियान की हकीकत बयां कर रही है। बुधवार को स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा यह नजारा देख भड़क उठे और जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने गोल दरवाजा से चौक सर्राफा बाजार तक स्थलीय निरीक्षण किया। टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत और साफ-सफाई को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों में मौजूद अधिकारियों के प्रति आक्रोश दिखा।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान चारों तरफ बिजली के तारों का मकड़जाल, बजबजाती एवं टूटी नालियां, पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं, जर्जर सड़क, साफ-सफाई में अनियमितता देखने को मिलीं। साफ-सफाई में अनियमितता को देख डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद जोन-6 की जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी एवं जोनल सेनेटरी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार कटियार को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि दोबारा निरीक्षण किये जाने पर साफ-सफाई में अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने विधायक से जलकल विभाग के अधिकारियों की शिकायत की। लोगों ने आरोप लगाया कि अनेकों बार समस्या को लेकर जलकल विभाग जाने के बावजूद उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा। जिस पर विधायक डा. नीरज बोरा बिफर पड़े। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता बीडी राजपूत एवं जेई गया प्रसाद को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाए।  
निरीक्षण के दौरान लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, नगर निगम जोन-6 के अधिशासी अभियंता पी.के.सिंह, जलकल जोन-6 के अधिशासी अभियंता गिरि राजपूत, लेसा-चौक के अधिशासी अभियंता एस.के.वर्मा, जल निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ श्रीवास्तव, पार्षद अनुराग मिश्रा ’अन्नू’, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रवीन गर्ग, वार्ड अध्यक्ष  शालू टंडन, ऋषि कपूर, अवधेश शुक्ला, सुशील तिवारी, जगदीश पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक कर लोगों की सुनी शिकायतें
विधायक डा. नीरज बोरा ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान सर्राफा बाजार में एक दुकान पर विद्युत विभाग, नगर निगम, जलकल विभाग एवं जल निगम के मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। लोगों की एक-एक समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के सामने रखा गया। जिस पर विधायक डा. नीरज बोरा ने समस्याओं को तत्काल दूर किये जाने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से आपस में सामंजस्य बैठाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ