Pages

बाल निकुंज : डिस्ट्रिक्ट रैंकर्स सहित यूपी बोर्ड के 303 मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के सभागार में रविवार को आयोजित मेधावी सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव व विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 के इण्टरमीडिएट के डिस्ट्रिक्ट रैंकर्स दीपांशु (लखनऊ में तीसरा स्थान) व छविकान्त (लखनऊ में 8वां स्थान) इक्यावन सौ रुपये का चेक, शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके साथ ही डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त करने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर उनकी हौसला आफजाई की गई। स्टूडेंट्स ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव ने मेधावियों से कहाकि केवल अच्छे नंबर लाना ही ध्येय नहीं होना चाहिए बल्कि खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में भी सर्वागीण विकास जरूरी है। केवल किताबी ज्ञान से सफलता नहीं मिलेगी, भौतिक ज्ञान भी जरूरी है।

उन्होंने कहाकि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने पर सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी जितना परिश्रम करके इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए हैं, उसमे थोड़ा सा और प्रयत्न कर लेंगे तो आप बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर पाने में समर्थ हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बाल निकुंज के स्टूडेंट्स सफलता का परचम लहरा रहे हैं जो काफी सराहनीय है। इस अवसर पर कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डाॅ. अनुप कुमारी शुक्ला, भगवती भण्डारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह व रीना पाण्डेय, मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा सहित टीचर्स व अभिभावक उपस्थित रहे।       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ