Pages

गोमतीनगर में स्टूडेंट्स संग बुजुर्गों ने लगवाई बूस्टर डोज

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जेएमडी हायर सेकेण्डरी स्कूल, नवाबपुरवा, गोमतीनगर में स्कूल के छात्र-छात्राओं, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें कालेज के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य नागरिकों ने वैक्सीन लगवाकर अपने को कोरोना से सुरक्षित किया। 

86 वर्षीय उमा गुप्ता को कैम्प से बाहर जाकर कार में ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। इस अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, आशा सिंह, हेमा गुप्ता, रितेश शर्मा, खेमपाल व विद्यालय के प्रबंधक हरी ओम यादव के साथ विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ