google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> विधायक डा. नीरज बोरा ने किया फैजुल्लागंज का निरीक्षण, दिया ये निर्देश

Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने किया फैजुल्लागंज का निरीक्षण, दिया ये निर्देश

लखनऊ। फैजुल्लागंज इलाके में बीते दिनों हुई सुअरों की मौत का कारण अफ्रीकी स्वाइन फीवर है। जांच रिपोर्ट में इसके खुलासे के बाद लोगों में दहशत है। क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां भी पैर पसार रही हैं। वहीं बरसात शुरू होने से लोगों में डेंगू व मलेरिया सहित मच्छरजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस बीच गुरुवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ फैजुल्लागंज अन्तर्गत राधा कृष्ण मंदिर के समीप विभिन्न गलियों, नालियों एवं साफ- सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने नालों की सफाई, कूड़े का निस्तारण, कच्ची नालियों का निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

डा. नीरज बोरा ने मौके पर मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि बरसात से पहले क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने व क्षेत्र से पानी निकालने की उचित व्यवस्था की जाए। जिससे क्षेत्र में जलभराव न हो और संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील रावत को समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव एवं फागिंग किए जाने हेतु आदेशित किया। फैजुल्लागंज सहित अन्य इलाकों में सीवर जाम की समस्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कार्यदायी संस्था सुएज इंडिया के डायरेक्टर मनोज मठपाल को आदेशित करते हुए कहाकि लखनऊ उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात से पहले ज्यादा से ज्यादा पंप लगाकर सीवर जाम की समस्या को दूर किया जाए। 

नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर से श्याम विहार कालोनी एवं राम विहार कालोनी सहित फैजुल्लागंज के अन्य क्षेत्रों में जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक सफाई सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को भी चले इस सफाई अभियान में प्रभारी आर.आर., पशुचिकित्साधिकारी, जोनल अधिकारी एवं जोन-3 के कर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जोनल अधिकारी-3 एवं नगर अभियंता को निर्देशित किया कि फैजुल्लागंज-द्वितीय की कालोनियां अविकसित क्षेत्र होने के कारण यहाँ जलभराव की संभावना बनी रहती है। वर्षा के पूर्व ही जलभराव रोकने के उपाय किये जाने एवं कच्चे नालों की खुदाई कराने से जलनिकासी हो सकती है एवं डूब क्षेत्र होने के कारण सीवर का लेवल सामान्य नहीं प्रतीत हो रहा है। इस समस्या के निराकरण हेतु पुनः सीवर लाईन डालने का कार्य कराए जाने के साथ ही स्थायी नालों की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। तत्पश्चात जोनल अधिकारी जोन-3, नगर अभियंता एवं जलसंस्थान के अभियंता द्वारा क्षेत्र में सीवर की सफाई के लिए मशीन लगाने हेतु निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान नालियों की सफाई कराई गयी और बड़े नालो को अभियंत्रण विभाग के सहयोग से साफ कराया जा रहा है। जलसंस्थान द्वारा सीवर की सफाई के लिए मशीने लगायी गयी। फैजुल्लागंज क्षेत्र के अन्तर्गत संत कबीर नगर, लक्ष्मी नगर, श्याम विहार कालोनी, गौरभीठ, यश नगर, दाउदनगर, गाजीपुर बलराम एवं घैला रोड में अभियान चलाकर सफाई कार्य कराया जा रहा है। अभियान में आज लगभग 11 खाली प्लॉटों की सफाई करायी गयी। जिन खाली प्लॉटों में जलभराव एवं गंदगी पायी गयी उनको पाटने हेतु सिल्ट एवं मलबा डलवाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत उचित मात्रा में चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव एवं फागिंग करायी जा रही है। अभियान के दौरान क्षेत्र में लगभग 8 पालतू सूअर दिखे जिनके पालको को उक्त सुअर बांधने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उक्त अभियान में 08 टाटा एस वाहन, 02 डी०आई० एवं 02 ट्रैक्टर, 01 रोबोट कुल 13 वाहन एवं लगभग 160 श्रमिक लगाये गये थे तथा लगभग 80 टन कूड़े का उठान कर पुरनियां ट्रांसफर स्टेशन पर गिराया गया। उक्त अभियान दिनांक 26.07.2022 तक पूरे सप्ताह प्रतिदिन चलाया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, जलकर विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, नगर निगम अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा के अलावा रामशरण सिंह व राजीव मेहरोत्रा सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ