Pages

RLB : स्टूडेंट्स ने निकाला तिरंगा मार्च, जगाई देशभक्ति की अलख

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर तिरंगा अभियान के समर्थन में शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की सभी शाखाओं में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा मार्च निकाला। सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय का उद्घोष किया। इस अवसर पर जिन घरों में तिरंगा झंडा नहीं लगा था उन घरों में छात्रों द्वारा तिरंगा वितरित किया गया।


स्कूल के संस्थापक-प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ मना रहा है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की इस आजादी के लिए अनेकों महापुरुषों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। हम सबको उन महापुरुषों पर गर्व है। 

रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सी-ब्लॉक इंदिरा नगर की छात्राओं ने शिवाजी पार्क कलेवा में, सेक्टर 14 इंदिरा नगर के छात्रों ने सेक्टर 13 एवं सेक्टर 10 कॉलोनी में सर्वाेदय नगर के छात्रों ने लिबर्टी कॉलोनी में, सेक्टर 14, सेक्टर 3 एवं सेक्टर 6 विकास नगर के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में, चिनहट के छात्रों द्वारा गंगा विहार कॉलोनी से एलडीए चौकी तक, सेक्टर 16 बाल गाईड के स्टूडेंट्स ने सेक्टर 16 के आसपास के क्षेत्रों में चाँदगंज व रहीम नगर के नन्हे मुन्ने छात्रों ने आस-पास के क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर डायरेक्टर निर्मल टंडन, आशा अरोड़ा, माया जोशी, मोहिंदर सिंह, नरेंदर सिंह सहित समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकायें बच्चों के साथ तिरंगा मार्च में सम्मिलित थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ