Pages

AKTU : बच्चों ने पेंटिंग से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, मिला उपहार

एकेटीयू की टीम गोंद लिये गांवों में पहुंची, बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के गोद लिये गये 10 गांवों में से पांच गांवों में विश्वविद्यालय की अलग-अलग टीमों ने पहुंचकर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में टीमें प्रो. गिरीश पांडेय, प्रो. अरूणिमा वर्मा के नेतृत्व में चिनहट विकास खंड के पूरब गांव, पश्चिम गांव, फरूखाबाद, दुर्जनपुर, रैथा गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंची।

यहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को साफ-सफाई से लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण की रक्षा करना कितना जरूरी है। प्लास्टिक मुक्त होने के फायदे बताये गये। साथ ही बच्चों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जिससे कि बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान बच्चों के बीच पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पूरे उत्साह के साथ बच्चों ने न केवल पेंटिंग बनायी बल्कि पर्यावरण को लेकर सवाल भी पूछे। इस मौके पर बच्चों में उपहार भी बांटे गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ