Pages

भारी बारिश के बीच शहीद पितरों को तर्पण के साथ दी भावांजलि

शहीद स्मारक पर जुटे कई संस्थाओं के प्रतिनिधि

लखनऊ। विगत कई वर्षों से पितृपक्ष अमावस्या के दिन होने वाला शहीद पितरों का पारम्परिक अनुष्ठान रविवार को भारी वर्षा के बीच शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुआ। यहां सुमंगलम् सेवा साधना संस्थान, कर्त्तव्य फाउण्डेशन, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षयवट, विश्व पुरोहित परिषद्, हमराह, शहीद स्मृति समारोह समिति, पूर्व सैनिक परिषद्, जयति भारत परिवार, पद्मश्री वचनेश स्मृति संस्थान, शिव सिंह सरोज स्मारक समिति समेत दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वाधीनता आंदोलन, भारत विभाजन, राष्ट्ररक्षा में शहीद सैनिकों व कोरोना आदि आपदाओं में दिवंगत जनों को तर्पण कर भावांजलि दी और राष्ट्रीय एकात्मता स्तोत्र का सामूहिक पाठ किया।
मुख्य संयोजक साधक राजकुमार ने कहा कि शहीद सीधे स्वर्ग जाते हैं किन्तु पितृपक्ष में उनका पुण्य स्मरण और कृतज्ञता ज्ञापन का कार्य अवश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में इस वर्ष भारत की पूजनीया नदियों के जल और जालियांवाला बाग समेत अनेक क्रांति तीर्थों की रज का संकलन कर आयोजन स्थल पर कलश रूप में दर्शकों के लिए रखा गया है जो भारत की शाश्वत सनातन परम्परा और देशभक्ति भावना का मूर्त रूप है।
विश्व पुरोहित परिषद के अध्यक्ष आचार्य डॉ. विपिन पाण्डेय ने भारत की नदियों, तीर्थों, पेड़-पौधों, पशु-पक्षी, जड़-चेतन को भी पितर परम्परा का बताया। उन्होंने देव, ऋषि और पितृ ऋण का महात्म्य और उनसे उऋण होने की प्रक्रिया बतायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरनाम सिंह ने किया। आचार्य विनोद मिश्र ने तर्पण अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर शहीद स्मृति समारोह समिति के सचिव उदय खत्री, अक्षय वट के अध्यक्ष डॉ. चेतनारायण सिंह, भाजपा नेता ए.पी. सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव सूबेदार मेजर जे.बी.एस. चौहान, वारेंट आफिसर पूरन सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के गजेन्द्र सिंह चौहान, कर्तव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट के अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा नेता एडवोकेट विनोद तिवारी अप्पू, पद्मश्री वचनेश त्रिपाठी, स्मृति संस्थान के सचिव डॉ. एस.के.गोपाल,  रमा सिंह, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, दिलीप साहू, अखिलेश पांडेय, राकेश, सत्यम सोनी, महर्षि कपूर, एनसीसी कैडेट्स पिन्टू शर्मा, मो. फ़ैज़, अभिषेक मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ