Pages

राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज विकासनगर में लगा राष्ट्रीय पोषण मेला

खनऊ। शार्प एनजीओ और एचसीएल फाऊंडेशन की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज विकास नगर में राष्ट्रीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्षद मिथलेश चौहान और विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ राकेश कुमार एवं आरकेएसके के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव ने किया। 

इस मौके पर शार्प संस्था के स्टेट कोआर्डिनेटर जुबेर आलम ने पोषण माह के उद्देश्य को बताते हुए पोषण का महत्व भी बताया।सभी आए हुए अतिथियों ने बच्चों के साथ ब्लाइंड गेम, चकरी गेम एव ग्रीन वेजिटेबल व फ्रूट स्टॉल का भ्रमण किया और बच्चों से पोषण के बारे मे पूछा। राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने पोषण मेला से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एचसीएल फाउंडेशन से कविता, एचसीएल वालंटियर आशीष शुक्ला, शार्प एनजीओ के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर यशवंत सिंह सहित छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ