लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के नागरिकों को शारीरिक रूप से फिट रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लखनऊ के पार्को में ओपन जिम निर्माण कार्य की स्थापना के लिए पहल की। जिसके तहत रविवार को सेक्टर-"क्यू" अलीगंज में स्थित महाराणा प्रताप पार्क में एचएएल के सीएसआर फंड से लखनऊ नगर निगम सीमा के अंतर्गत 12.68 करोड़ की लागत से 100 पार्को में ओपन जिम के स्थापना कार्य का शिलान्यास वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष व एमएलसी मुकेश शर्मा, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया।
प्रथम फेज में 35 पार्को में ओपन जिम उपकरणों का स्थापन कार्य प्रारंभ हो रहा है। एचएएल व नगर निगम के बीच हस्ताक्षरित एमओयू के आधार पर अगले चरण में 380.42 लाख रुपए अवमुक्त किए जाएंगे। पार्कों में कुल 16 ओपन जिम उपकरण लगाए जाएंगे। जिनमें सर्फ बोर्ड, हॉर्स राइडर, लेग प्रेस, आर्म व्हील, चेस्ट प्रेस भाई बाईस्किल, शोल्डर व्हील, ट्रिपल ट्विस्टर , रोइंग मशीन, एयर वाकर, चीनप एंड डिपिंग, पुल चेयर क्रॉस वाकर, एलिप्टिकल वॉकर, एब्डोमिनल बोर्ड तथा बेस्ट एंड बैक मसाजर शामिल हैं।
एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहाकि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं। यह ओपन जिम हाइटेक ओपन जिम होगा जिसमें 16 उपकरण लगाए जाएं।गे जिसकी प्रत्येक पार्क की लागत 12.50 लाख है। मॉर्निंग इवनिंग वॉक करने वाले लोगों को स्वास्थ्य में काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जब से सांसद बने हैं तबसे विकास कार्यों के माध्यम से अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए लगातार चौमुखी विकास कार्य कर रहे हैं।
विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहाकि केंद्रीय रक्षामंत्री के आशीर्वाद और प्रेम से लखनऊ का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि व्यायाम ही एक ऐसा साधन है जिससे मन मस्तिष्क और शरीर एक ही दिशा में कार्य करते हैं। युवा नेता नीरज सिंह ने कहाकि एचएएल जिस प्रकार से उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, बेंगलुरु में एयर शो इसका उदाहरण है। हमारी सेना भी वायु के क्षेत्र में विश्व की तरह क्षमता रखती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व एमएलसी मोहसिन रजा, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर निगम के निवर्तमान उप सभापति प्रदीप शुक्ला, एचएएल के जीएम सुनील श्रीवास्तव, नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया व सुनील कुमार यादव, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा व नगर निगम अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने महाराणा प्रताप पार्क में लगाए गए जिम उपकरणों पर ट्रायल के तौर पर हाथ आजमाएं।
0 टिप्पणियाँ