Pages

जायसवाल समाज : होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय समारोह में सामाजिक एकता पर दिया जोर

लखनऊ। जायसवाल समाज लखनऊ द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में सामाजिक एकता और सद्भाव बढ़ाने पर बल दिया गया। गांधी भवन सभागार में आयोजित समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय के दौरान करीब 3 दर्जन से अधिक रिश्ते भी तय हुए। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया। 


इस मौके पर उन्होंने कहाकि जायसवाल समाज का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है। आजाद भारत के बाद जायसवाल समाज ने अपने परिवार के साथ ही समाज को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। आज भी जायसवाल समाज लोगों को रोजगार मुहैया करा रहा है। सामूहिक विवाह करवाना हो, जरूरतमंदों की मदद करना हो, समाजसेवा में जायसवाल समाज सराहनीय कार्य कर रहा है। कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की मदद में अहम जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में जिन क्षेत्रों में जायसवाल समाज के लोग जीत सकते है उन क्षेत्रों में उनका पूरा सहयोग किया जाएगा।

लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि जायसवाल समाज द्वारा विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो समाज को एकजुट करने का सराहनीय प्रयास है। जायसवाल समाज की राजनैतिक भागीदारी भी बढ़ी है और यूपी विधानसभा में संख्या 32 है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा आगे आये और हर क्षेत्र में खूब तरक्की करें, वह पूरा सहयोग करेंगे। जायसवाल समाज लखनऊ के अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, विनोद जायसवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। 

हनु जायसवाल के गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यकम की शुरुआत हुई। खुशी ने मराठी फोक, शुभम और शेखर ने देशभक्ति गीत पर डांस प्रस्तुत किए। इसके अलावा समाज के अनेक प्रतिभावान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूजा, रागिनी जायसवाल के मार्गदर्शन में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी और खूब तालियां बटोरीं। महिला इकाई की अध्यक्ष संगीता जायसवाल, अनिता जायसवाल, नीतू जायसवाल, राखी जायसवाल, रश्मि जायसवाल, महेश जायसवाल, समीर जायसवाल, डॉ. संजय जायसवाल, रेखा जायसवाल और वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश जायसवाल ने मंच का सफल संचालन किया।
इस मौके पर लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा, भाजपा नेता रजनीश गुप्ता बॉबी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मनीष गुप्ता, बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेलेज के एमडी एचएन जायसवाल, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री रेखा जायसवाल, कर्नल एमसी जायसवाल, कर्नल राकेश, रामशंकर, इं. जीपी जायसवाल, इं. जगमोहन लाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments