Pages

शिल्पी कार्ड धारक 50 महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीन व टूल किट

लखनऊ। स्वर इण्डिया एसोसिएशन व देवी फाउन्डेशन के संयुक्त सहयोग से विकास खण्ड बीकेटी व माल की वस्त्र मंत्रालय की ओर से निर्गत शिल्पी कार्ड धारक 50 महिलाओं को सिलाई मशीन व टूल किट वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इरादत नगर, सीतापुर रोड स्थित देवी फाउण्डेशन के कार्यालय पर किया गया। स्वर इंडिया एसोसिएशन के इस कार्यक्रम का सहयोग देवी फाउण्डेशन संस्था कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हस्तशिल्प कार्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी अंकुज झा व सौरभ ने की।

बतौर मुख्य अतिथि देवी फाउण्डेशन की अध्यक्षा रीना रस्तोगी उपस्थित रहीं। स्वर इण्डिया एसोसिएशन के सचिव हेमचन्द सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंकुल झा व सौरभ ने सभी चयनित 50 अनुसूचित जाति की महिलाओं को सिलाई मशीन व टूल किट वितरित की। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहाकि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य निर्बल आय वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। उपस्थित महिलाओं ने स्वर-इण्डिया के हेम सिंह, स्वरूपा, देवी फाउण्डेशन की अध्यक्षा रीना रस्तोगी व सचिव खुशबू रस्तोगी व विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ