Pages

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मिले इतने संक्रमित

लखनऊ। लखनऊ में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए बुधवार को डीएम ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां लगभग 100 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 406 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में  कोरोना से 97 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले आलमबाग क्षेत्र से हैं। यहां 17 लोगों की  कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि चिनहट में 10, इन्दिरानगर में 16, अलीगंज में 13, एनके रोड में 10, सिल्वर जुबली में 10, टूडियागंज में 3, सरोजिनी नगर में 13 मरीज मिले हैं।

वही ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को गोसाईगंज में तीन और मलिहाबाद व इटौंजा में 1-1 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस इस दौरान में 30 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा। अस्पतालों में मरीजों के साथ तीमारदारों की भी कोविड जांच की जाएगी। ऑपरेशन से पहले मरीज का कोरोना टेस्ट पहले से ही अनिवार्य  किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा है किसी भी कीमत पर संक्रमण को बढ़ने ना दें। इससे बचाव के लिए पूरी तरीके से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ