Pages

सपा में भी बगावत, नगर सचिव सहित कई ने निर्दलीय किया नामांकन

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी बगावत का बिगुल फूंक दिया है। सपा नेतृत्व द्वारा पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी न किये जाने से नामांकन प्रक्रिया के अंतिम सोमवार को भी असमंजस की स्थिति बनी रही। वहीं टिकट न मिलने से नाराज पार्टी पदाधिकारियों ने निर्दलीय ताल ठोंक दी है। प्रत्याशियों का सही चयन न किये जाने और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए सपा के नगर सचिव गजेंद्र मिश्रा ने फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय से निर्दलीय नामांकन किया। गजेंद्र का आरोप है कि बीते दो दशक से वो सपा से जुड़े है और पार्टी ने दूसरे दल से आये व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया है। इस सीट से सपा ने ललित तिवारी को टिकट दिया है। वहीं सपा के लखनऊ उत्तर विधानसभा अध्यक्ष आलोक यादव की पत्नी शिखा यादव ने फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय से निर्दलीय नामांकन किया। आलोक ने भी समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। ऐसे में पार्टी की मुश्किलें बढ़ गईं है और वोट बैंक पर भी इसका असर पड़ेगा। फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय में भाजपा प्रत्याशी का भी विरोध करते हुए कई दावेदारों ने निर्दलीय नामांकन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ